10000

Tuesday, 4 July 2017

बीजेपी ने व्यवस्था का परिवर्तन किया है और विकास के साथ साथ पारदर्शिता कायम हो रही है: कल्याण


बीजेपी ने देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है-कल्याण
घरौंडा :प्रशान्त कौशिक
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बीजेपी ने देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है। जिसका ताजा उदाहरण एचसीए व पुलिस की भर्ती में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है। 
सोमवार को हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण सोमवार को आर्य नगर में सैन समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में स बोधित कर रहे थे। यहां पहुंचनें पर सैन समाज की ओर से उनका फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। समाज के लोगों ने प्रदेश मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी व्यवस्था कायम की है कि आज युवकों को योग्यता के आधार पर नौकरी मिलनी शुरू हो गई और एक आम आदमी को भी आगे बढऩे का मौका मिला है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बीजेपी ने व्यवस्था का परिवर्तन किया है और विकास के साथ साथ पारदर्शिता कायम हो रही है। उन्होंने कहा कि सैन समाज की जो भी मांगे है उनको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार सेवा के रूप में कार्य कर रही है और उनकी कार्य शैली प्रदेश की जनता को रास आ रही है। पूर्व कांग्रेस की सरकार में प्रतिदिन करोड़ों रुपए के घोटाले उजागर होते थे। बीजेपी सरकार को सत्ता में आने के बाद कोई भी घोटाला सामने नही आया है। जिससे साफ जाहिर है कि देश व प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। पुलिस और एचसीएस की भर्ती में पारदर्शिता के साथ काम किया गया है और कोई भी व्यक्ति इन भर्तियों पर उंगली नही उठा सकता, जबकि दूसरी सरकारों में नौकरियों पर बोलियां लगती थी। हल्के के विकास कार्यो के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हल्के में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे है।


इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, सैन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव सैन, मार्किट कमेटी उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, मास्टर जयनारायण, नपा उप चेयरमैन कंवलजीत प्रिंस, पार्षद श्रीपाल, जयभगवान सैन,  जगदीश सैन, सत्तनारायण, चंद्रहस आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...