सतीश बुरी तरह से झुलस गया जिससे मौके पर मौत हो गई।
घरौंडा। प्रवीण कौशिक
साई मन्दिर रोड पर एक निर्माणाधीन दुकान में काम करते समय एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मजदूर 33 हजार केवी की लाइन की चपेट में आने का मामला प्रकाश में आया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची व जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साई मंदिर रोड पर अजय नामक व्यक्ति की की एक निर्माणाधीन दुकान में सतीश गढीखजूर निवासी मजदूरी का काम कर रहा था की इस दौरान सतीश दुकान की छत से लकड़ी नीचे डालने लगा तो वहां से 33 हजार केवी वोल्टेज की चपेट में आ गया। सतीश को उलझा देख पास के लोगों ने आकर उसको पीछे हटाया I जब तक सतीश बुरी तरह से झुलस गया जिससे मौके पर मौत हो गई।
- जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंहके अनुसार
ठेकेदार व परिजनों के बयान लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अजय का कहना रहा की दुकान का निर्माण करने का ठेका ठेकेदार जितेन्द्र को दिया हुआ है।
No comments:
Post a Comment