Haryana
शहर की जैल सिंह कालोनी से संदिग्ध परिस्थितियों में 12 दिन से लापता
छात्र को पुलिस ने गुरूवार शाम को पानीपत बस स्टेंड से बरामद किया है।
पुलिस ने छात्र को परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजनों ने राहत
की सांस ली है। बताया जा रहा है कि छात्र बिना बताए हरिद्वार चला गया था।
गौरतलब है कि रेलवे फाटक पार स्थित जैल सिंह कालोनी निवासी हर्ष (12
वर्ष) पुत्र करण सिंह कुटेल स्थित राइजिंग सन पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा
का छात्र है। हर्ष की मां संजना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था
कि उसका पुत्र गत 2 जून, रविवार को पड़ौस में रहने वाले कुछ बच्चों के
साथ बाहर गया था, बाकि बच्चे घर लौटे आए, लेकिन हर्ष वापिस घर नही लौटा
था। हर्ष की आस पास के क्षेत्र में पूरी तरह से खोजबीन की थी, लेकिन उसका
कोई भी सुराग नही लग पाया था। बुधवार की शाम छात्र के परिजन पुलिस थाने
में पहुंचें थे और बच्चें को ढुंढने की गुहार लगाई थी। मामले को गंभीरता
से लेते हुए पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। गुरूवार को बच्चे का
फोन उसकी मां के पास आया तो पानीपत की लोकेशन मिलने पर पुलिस जांच
अधिकारी धर्मबीर सिंह टीम के साथ पहुंचें और शाम करीब 8 बजे बच्चे को बस
स्टैंड पानीपत से बरामद किया। बच्चे ने पूछताछ में बताया है कि वह
हरिद्वार गया हुआ था। पुलिस छात्र को थाना ले आई और जरूरी कार्रवाई के
बाद बच्चा परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
जांच अधिकारी धर्मबीर सिंह ने बताया है कि जैल सिंह कालोनी से छात्र
लापता हो गया था। जिसको पानीपत रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है।
बच्चा परिजनों को सौंप दिया गया है। छात्र बिना बताए हरिद्वार चला गया
था। बच्चा पूरी तरह से ठीक है
।
No comments:
Post a Comment