10000

Thursday, 27 July 2017

हलका विधायक हरविंद्र कल्याण अपना ड्राइविंग लाईसेंस रिन्यू कराया

 ‘‘चलो असीं भी उपमण्डल का फायदा उठा लें।’’ 

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 ‘‘चलो असीं भी उपमण्डल का फायदा उठा लें।’’ इस सोच के साथ हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने उपमण्डल कार्यालय में आम व्यक्ति की तरह अपना लाईसेंस रिन्यू करवाने के लिए पहुंचें। बाद में उन्होंने निर्माणधीन तहसील के आवासीय भवनों के बारे में एसडीएम वर्षा खंगवाल से जानकारी हासिल की। हलका विधायक ने तहसील में अपने कार्याे के लिए तहसील में पहुंचे लोगों से मुलाकात की ओर उनकी समस्या से सांझा हुए। 
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण अपना ड्राइविंग लाईसेंस रिन्यू कराने के लिए सुबह लगभग नौ बजे उपमण्डल कार्यालय में पहुंचे और सीधे क पूयटर रूम में पहुंचे। उनके साथ एसडीएम वर्षा खंगवाल भी थी। लगभग 15 मिनट तक लाईसेंस की फाइल तैयार करवाकर क प्यूटर ऑपरेटर को सौंपी और बाद में फोटो करवाने के बाद लाइसेंस रिन्यू की फीस जमा करवाई। प्रक्रिया पूरी करने के बाद तहसील में अपने कार्य के लिए खड़े लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। लोगों ने कुछ समस्याएं रखी, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से दिशा-निर्देश दिए।
 बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई थी। वे अपना लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए अपने उपमंडल पहुंचें थे। हल्का विधायक ने एसडीएम वर्षा खांगवाल से निर्माणाधीन तहसीलदार के आवासीय भवनों के बारे में जानकारी हासिल की। एसडीएम ने बताया कि शीघ्र ही आवासीय भवनों का कार्य पूरा हो जाएगा। अधिकारियों के आवासीय भवनों में रहने से लोगों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा। 
विधायक को देख हक्केबक्के रह गए कर्मचारी-
हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण गुरूवार सुबह सवा नौ बजे उपमंडल कार्यालय पहुंच गए थे। कर्मचारी पूरी तरह से अपनी सीट पर बैठ ही थे कि इतनी देर में हल्का विधायक कल्याण अपना लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए क प्यूटर रूम में पहुंच गए। विधायक के अचानक कार्यालय में आया देख कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। 
4--फोटो केप्शन-घरौंडा उपमंडल में लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए पहुंचें विधायक तथा रिन्यू करवाने के बाद लोगों से मिलते विधायक तथा एसडीएम से आवासीय भवनों के बारे में जानकारी लेते विधायक 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...