प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Monday, 24 July 2017
किसान ललकार रैली को लेकर बनाई रणनीति--हर्बल पार्क में बैठक का आयोजन
करनाल :parveen kaushik
आम आदमी पार्टी के घरौंडा ब्लॉक की ओर से रविवार को हर्बल पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी अनूप संधु, किसान सैल के जिलाध्यक्ष तालीम गुज्जर, हल्का अध्यक्ष प्रेम सामरा मौजूद रहे। बैठक में 30 जुलाई को जींद में होने वाली किसान न्याय ललकार रैली को लेकर रणनीति बनाई गई। अनूप संधु ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से जींद की अर्बन स्टेट धर्मशाला में 30 जुलाई को किसान न्याय रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय¨हद रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस रैली में घरौंडा से काफी संख्या में कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। किसानों के साथ हो रहे अन्याय और आमजन की परेशानियों को रैली में जोर शोर से उठाया जाएगा। इस अवसर पर रजनीश सैन, संदीप फरीदपुर, नरेंद्र कश्यप, ईश्वर कश्यप, विनोद बरसत, विशाल अग्रवाल, इरफान, इरशाद, कुरबान, रमेश बैरागी, इरफान शैफी, सुनील पाल व अमजद मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment