फुरलक गांव के पास पंचायती भूमि में रिफाइनरी की मथुरा-जालंधर तेल पाइप लाईन में सेंधमारी का भंडाफोड हुआ है। शातिर तेल चोर गिरोह ने खेतों से गुजर रही तेल पाईप लाईन में वाल्व लगाने की पूरी तैयारी कर ली थी। पाईप से छेड़छाड़ होने के संदेह पर रिफाइनरी के अधिकारियो ने पाइप की जांच शुरू की। जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ। रिफाईनरी प्रबन्धन की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शातिर गिरोह खेतों के बीच करीब छह फुट गहरा गड्डा खोद कर मथुरा-जालंधर पाईप लाईन में वाल्व लगाने की तैयारी कर चुका था। रिफाइनरी की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि शातिर चोरों ने घरौंडा-फुरलक रोड़ पर धान के खेतों में पाईप लाईन से तेल चोरी करने के लिए करीब छह फुट गहरा गड्डा खोद रखा है। बदमाश पाइप की बाहरी परत काटने में कामयाब भी हो गए थे, सिर्फ पाईप में वाल्व लगाने का काम बचा था। जिसके लिए पाइप लाइन में होल करने के लिए शातिर चोरों ने कई-कई फुट के नुकीले सरिये भी तैयार कर रखे थे। इससे पहले शातिर गिरोह अपने मंसूबो में कामयाब होता उनकी पूरी प्लानिंग का खुलासा हो गया। रिफानरी प्रबन्धन की ओर से मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से नुकीले सरिये व एक बोर्ड बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल रात को गड्डा ढकने के लिए किया जाता था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।
रिफाईनरी में बजा अलार्म-
तेल पाईप लाईन में किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने रिफाइनरी पर अलार्म बज उठता है। ओपरेशन विभाग के सीनियर मैनेजर राकेश सिंह ने बताया की पाईप में किसी तरह की छेड़छाड़ होने पर उन्हें संकेत मिल जाता है। इस मामले में भी जब अलार्म बजा तो रिफाइनरी प्रबन्धन अलर्ट हो गया और पाईप लाईन की पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें धान के खेतों में खोदे गए गड्डे के बारे में जानकारी मिली, जहां से तेल चोरी की तैयारी की जा रही थी।
दो वर्ष पहले हुआ था तेल चोरी का खुलासा-
रिफाइनरी की पाईप लाईन से तेल चोरी करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब दो वर्ष पहले क्षेत्र के बेगमपुर गाँव के पास भी तेल चोरी के गोरखधंधे का खुलासा हुआ था। उस समय भी शातिर चोरों ने करीब सौ मीटर लम्बी सुरंग तैयार कर पाईप लाईन में सेंध लगाईं थी ।
अह्म है मथुरा-जालंधर पाइप लाइन-
वहीं रिफानरी के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया की मथुरा-जालन्धर पाइप लाईन बहुत अहम पाईप है। इसके जरिये प्रति घंटे छह सौ किलो लीटर तक तेल सप्लाई किया जाता है। तेल चोरी के प्रयासों से पाईप लाईन कुछ डैमेज हुई है। पाईप को दरुस्त करने के लिए टीम पहुंच चुकी है। जल्द ही काम पूरा हो जायेगा ।
वर्जन-
फुरलक गाँव की पंचायती भूमि में रिफाइनरी की पाइप लाईन से तेल चोरी करने की नियत से छेड़छाड़ की गई है। इस बारे में प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। -सुंदर कुमार, जांच अधिकारी, घरौंडा
No comments:
Post a Comment