यमुना तटबंध पर स्टंड निर्माण कार्य में देरी व लापरवाही बरतने पर सिचाई विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाई।
घरौंडा: 16जुलाई-कौशिक

लेबर की कमी पर लगी फटकार।
निरीक्षण के दौरान विधायक की नजर स्टंड बनाने वाले मजदूरों पर पड़ी। स्टंड बनाने का कार्य मुट्ठी भर मजदूर कार्य कर रहे थे। जिस पर विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारी से लेबर कम लगने की जानकारी हासिल की तो अधिकारी ने कहा कि सर लेबर कम है। जिस पर विधायक ने कहा कि इस प्रकार से कार्य कब तक पूरा होगा। उन्होंने कहा कि कछुवा चाल कार्य बर्दास्त नहीं होगा। लेबर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाएं,ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
विधायक ने मांगी पूरे काम की रिर्पोट।
विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारी से कम कार्य शुरू हुआ और कब तक कार्य पूरा होगा। इसकी पूरी जानकारी मांगी ,तो उनके पास पूरी ठोस जानकारी नही थी। जिसपर विधायक ने कहा कि देरी क्यों कार्य शुरू किया गया। इसका पूरा विवरण दे। पूरी रिर्पोट तैयार करने के तहसीलदार सुरेश कुमार को निर्देश दिए।
30 जून को होना था कार्य पूरा।
यमुना में 600 फु ट रिवटेंट व 80 फुट ल बे स्टंड में स्टंग निर्माण करने थे। जिस मेसे 20 स्टग बने है,फिलहाल 31 स्टग अभी बनने बाकि है। जबकि पूरा कार्य 30 जून तक पूरा होना था। जिससे साफ जाहिर है कि विभागीय अधिकारियों की और से पूरी लापरवाही बरती जा रही है।
देरी से कार्य शुरू हुआ,होगी कार्रवाही -हरविंद्र कल्याण
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकार ने किसानों को आपदाओं से बचाने के लिए यमुना तटबंध पर स्टंड बनाने का कार्य शुरू किया है,लेकिन यमुना में स्टंड बनाने का कार्य देरी से शुरू हुआ है और लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना चाहिए।
इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश कुमार,गांव के सरपंच विकास रावल,सदरपूर के सरपंच दिवान चंद,ब्लॉक समिति के चेयरमैन विनोद त्यागी,मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी,राजेंद्र बसताडा,सुरेंद्र भौरिया आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटों केप्शन-गांव लालपूरा में तटबंध पर निर्माणधीन स्टंड का निरीक्षण करते हलका विधायक हरविंद्र कल्याण।
No comments:
Post a Comment