10000

Sunday, 23 July 2017

रियल हार्ट इनसाइड ने अग्रसेन कालोनी से जन जागरूकता स्वच्छता अभियान की शुरूआत

इस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए समाजिक संस्थाओं और युवाओं को आगे आना होगा

घरौंडा : 23 जुलाई: प्रवीण कौशिक
शहर की समाजिक संस्था रियल हार्ट इनसाइड ने अग्रसेन कालोनी से जन जागरूकता स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। जिसमें हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने मु यअतिथि व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी चेयरमैन सुभाषचंद्र ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि स्वच्छता अभियान लोगों को हिस्सेदारी निभानी चाहिए। अगर शहर स्वच्छ होगा, तो हमारे विचार भी स्वच्छ होंगे। 
रविवार को रियल हार्ट इनसाइड के अग्रसेन कालोनी से शुरू हुए जन जागरूकता स्वच्छता अभियान में हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण व स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी की। विधायक हरविंद्र कल्याण व वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को स्वच्छ बनाने के लिए अ िायान चलाया हुआ है और हरियाणा के मु यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पूरी गंभीरता से स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहे है। लेकिन इस अभियान में जन सहयोग वांछनीय है। वहीं वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए समाजिक संस्थाओं और युवाओं को आगे आना होगा। जब तक लोगों को स्वच्छता के फायदों व अस्वच्छता के नुकसानों के बारे में विस्तृत जानकारी नही होगी, तब तक वे स्वच्छता के महत्व को नही समझ पाएंगे। इसलिए युवा आगे आए और इस मुहिम को ऊंचाईयों तक लेकर जाए। 
विधायक की सफाईकर्मियों को फटकार-
स्वच्छता कार्यक्रम में नपा कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। सफाईकर्मियों को बिना वर्दी में देख विधायक हरविंद्र कल्याण ने कर्मचारियों को फटकार लगा दी और कहा कि जब सफाईकर्मियों को वर्दियां व उपकरण मिलें हुए है तो उनका इस्तेमाल क्यों नही किया जाता। उन्होंने नपा चेयरमैन को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी कर्मी बिना वर्दी के दिखाई नही देना चाहिए। यदि कोई नियमों की उल्लघंना करता है तो नपा कार्रवाई अमल में लाए। 
इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मार्किट कमेटी उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, पवन जैन, रविंद्र त्यागी, गुलाब धीमान, अमन जोशी आदि मौजूद रहे। 




No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...