10000

Sunday, 16 July 2017

नगरपालिका बायो डाईजेस्टर मोबाइल टॉयलेट के साथ-साथ सार्वजनिक आधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाएगी।

गंदे और बदबूदार टॉयलेट से मिलेगी निजात : सचिव

 घरौंडा : प्रशान्त कौशिक 

शहर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए नगरपालिका बायो डाईजेस्टर मोबाइल टॉयलेट के साथ-साथ सार्वजनिक आधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाएगी। जिसके लिए नगरपालिका ने करीब 1.68 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है। जिसके बाद शहर को पूरी तरह से खुले में शौचमुक्त बनाने में सफलता मिलने का अनुमान है। 
शहर में रेलवे लाइन के नजदीक व सर्विस लेन के पास आज भी लोग खुले में शौच करते है, क्योंकि इन क्षेत्रों में ज्यादातर प्रवासी लोग रहते है। इन स्थानों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए नगरपालिका ने लगभग 18 लाख रुपए की लागत से दो बायो डाइजेस्टर मोबाइल टॉयलेट खरीदने का प्रावधान किया है। जिसके लिए टेंडर कॉल ाी कर चुके है। इन मोबाइल टॉयलेट को बरसत रोड स्लम एरिया व रेलवे लाइन के पास लगाया जाएगा। जिससे प्रवासी लोग भी शौचालयों का प्रयोग कर सकेंगे। 
विशेषताओं से भरा है बायो टॉयलेट-
नगरपालिका अधिकारियों के अनुसार बायो डाइजेस्टर मोबाइल टॉयलेट गन्ध-रहित तो हैं ही, साथ ही पर्यावरण के लिये भी सुरक्षित हैं। इन बायो टॉयलेट में ऐसे सूक्ष्म कीटाणुओं को सक्रिय किया जाएगा, जो मल इत्यादि को सडऩे में मदद करेंगे। इस प्रक्रिया के तहत मल सडऩे के बाद केवल नाइट्रोजन गैस और पानी ही शेष बचते हैं, जिसके बाद पानी को री-साइकिल कर शौचालयों में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही ये टॉयलेट सोलर सिस्टम व पफ सीट मेटिरियल लेस होंगे। जो गर्मियों में ठंडे और सर्दियों में गर्म होंगे। नपा अधिकारियों की माने तो गन्दे और बदबूदार सार्वजनिक शौचालयों से निजात दिलाने के लिये आधुनिक शौचालयों व बायो डाइजेस्टर मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। 
14 सार्वजनिक व 8 सिंगल टॉयलेट-
नगरपालिका शहर के 14 सार्वजनिक स्थानों पर आधुनिक सुविधाओं से लेस सुलभ शौचालय टाइप के शौचालयों का निर्माण करेगी। जिस पर 1.40 करोड़ रुपए खर्च करेगी। साथ ही, शहर की टाइट जगहों में लोगों को सुविधाएं मिलेगी। जिसके लिए 8 सिंगल टॉयलेट लगाए जाएंगे, जो लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनेंगे। 


गंदे और बदबूदार टॉयलेट से मिलेगी निजात : सचिव
नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया है कि नपा शहर को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है। जिन पर नपा 1.68 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिसके लिए टेंडर कोल हो चुके है। नपा  जल्द ही 14 सार्वजनिक व 8 सिंगल टॉयलेट शहर में स्थापित करेगी। टॉयलेट की देखरेख नपा द्वारा की जाएगी। साथ ही, रेलवे लाइन व सर्विस लेन के नजदीक दो बायो डाइजेस्टर मोबाइल टॉयलेट का प्रावधान किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...