उचाना से विधायक प्रेमलता द्वारा राजकुमार सैनी पर दिए गए बयान जिसमें उन्होंने राजकुमार सैनी को कुत्ता बोला था उसका पलटवार करते हुए सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि हां प्रेम लता ने सही पहचाना मुझको
कैथल (कृष्ण प्रजापति)
उचाना से विधायक प्रेमलता द्वारा राजकुमार सैनी पर दिए गए बयान जिसमें उन्होंने राजकुमार सैनी को कुत्ता बोला था उसका पलटवार करते हुए सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि हां प्रेम लता ने सही पहचाना मुझको। वे कुत्ते हैं लेकिन वे जनता के वफादार कुत्ते हैं जिन्होंने उनको चुन कर भेजा है। उनके हितों से कोई खिलवाड़ ना हो इसलिए वे कुत्ता बनना पसंद करते हैं । सैनी यहीं नहीं रुके, इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कुत्ते से अक्सर चोर लोग डरते हैं। सांसद राजकुमार सैनी आज कैथल में जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद सैनी ने एक बार फिर राज्यसभा को चोर दरवाजा बताते हुए कहा कि अंग्रेजों के समय से बनाए हुए चोर दरवाजे से लोग राज्यसभा में घुस जाते हैं और विकास में रोड़ा करते हैं। राज्यसभा में बैठे लोग अपने आप को लॉर्ड साहब समझते हैं और अनाप-शनाप बयान बाजी करते रहते हैं। राज्यसभा में जनता के हितों के लिए पेश होने वाले बिल को रोक देते हैं। वे इस राज्यसभा को शुरू से ही खिलाफ हैं और अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो राज्यसभा के सभी दरवाजों पर ताले लगवा देंगे। मीटिंग के बाद पत्रकारो से बातचीत के दौरान सैनी ने अधिकारीयों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप भी लगाये और अधिकारीयों से आग्रह करते हुए कहा कि आप जनता के कार्यों को करने के लिए किसी की सिफारिश आने का इंतजार न करें बल्कि बिना किसी विलंभ के जनता के कार्य करें। जब आम आदमी का कार्य नहीं होता तो वे इन अफसरों की शिकायत लेकर हमारे जैसे जन प्रतिनिधियों के पास आ जाते हैं और फिर हम आपको काम करने की बोलते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब कोई काम आपको ही करना होता है तो उसको बिना किसी सिफारिश या फोन के इतंजार ही करने में क्या हर्ज और परेशानी है। सांसद ने अधिकारियों को सरकारी कार्य में ठेकेदारों के बजाए सरपंच और जनप्रतिनिधियों की बातों को तवज्जो देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद समीक्षा यह हुई कि अधिकारी सरपंच और जनप्रतिनिधि,भाजपा कार्यकर्ताओं के बजाए ठेकेदार या बिचौलियों की ज्यादा सुनते हैं जिसके कारण रिश्वत के बगैर काम ना करने की उनकी आदत हो गई है और अधिकारियों द्वारा इस आदत को बदलना होगा। एक परिवार एक रोजगार के सवाल पर बोलते हुए सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि एक परिवार में सिर्फ एक ही रोजगार हो। इस योजना को बिना किसी विलंब के शुरू किया जाना चाहिए। जातिगत आधारित आरक्षण की व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए सैनी ने कहा कि 100 प्रतिशत जातिगत आरक्षण किया जाना चाहिए जो जिस जाति का है उसको आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। सरकार द्वारा 3 साल पूरे होने पर रैली करके मनाए जा रहे जश्न को लेकर किए गए सवाल पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि 3 साल में किसी भी विकास कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सकती। अभी सरकार के पास 2 साल है, उसके बाद ही पता चलेगा कि क्या विकास हुआ है ? क्या नहीं हुआ है ? जनता के बीच सरकार की कैसी छवि है ? अगर जनता ने आपको मौका दिया तो क्या प्राथमिक तरह के सवाल पर बोलते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि जनता ने अगर मुझे सत्ता संभालने का मौका दिया तो वह ऐसी व्यवस्था कर देंगे कि अब लोगों को काम के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि इसी बजट में इतना विकास करवा देंगे कि सरकार के एक एक पैसे का सदुपयोग हो। इस मौके पर उनके साथ गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व विधायक लीला राम, रामपाल ढांड, बीजेपी एससी सैल के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप क्योड़क, मुनीश कुमार, संदीप सैनी सीवन, कुशलपाल कठवाड़ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment