aनरवाना के शम्मी कुमार ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड!अंगूठे से
एक मिनट में सर्वाधिक पुश-अप करने का नया रिकॉर्ड
बनाया!
एक हाथ के एक ही अंगूठे से एक मिनट में सर्वाधिक पुश-अप करने का नया रिकॉर्ड बनाया!
हरियाणा के जिला जींद के धरोदी गाँव निवासी शम्मी कुमार ने 15 जून को एक हाथ के एक ही अंगूठे से एक मिनट में सर्वाधिक पुश-अप कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया| ज्ञात हो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की इस श्रेणी में पुराना रिकॉर्ड 30 पुश-अप का था| इस रिकॉर्ड को चुनौती देते ही शम्मी कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मेरी कॉलेज में निरीक्षणों और आम दर्शकों के समक्ष एक हाथ के एक अंगूठे से एक मिनट में 75 पुश-अप कर नया रिकॉर्ड बना दिया है| रिकॉर्ड तोड़ने का फोटो और विडियो साक्ष्य गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेज दिया गया है जिसके बाद अब संस्थान की तरफ से सर्टिफिकेट आना बाकि है|
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार जीसस एंड मेरी कॉलेज से ही एसोसिएट प्रोफेसर अंजू लूथरा और मनमोहन कौर रिकॉर्ड तोड़ने के प्रमुख गवाह बने| इसी के साथ जीसस एंड मेरी कॉलेज के कोच वेद प्रकाश और एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(एएफआई) की एथलेटिक कोच सुनीता राय ने रिकॉर्ड तोड़ने के दौरान समय निरीक्षक की भूमिका निभाई|
रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शम्मी कुमार को बधाई देते हुए अंजू लूथरा ने कहा कि “बेहद हर्ष की बाद है कि देश में इतने प्रतिभावान युवा हैं जो असंभव को भी संभव करने के लिए पूरी लगन से मेहनत कर रहे हैं, इनका जज्बा काबिले तारीफ़ है”| वहीं मनमोहन कौर ने कहा कि” शम्मी कुमार को यह असंभव लक्ष्य हासिल कर लेने पर बहुत बधाई, उम्मीद है शम्मी कुमार की उपलब्धि के बाद सरकार युवाओं के बीच खेल संस्कृति विकसित करने के लिए जरूरी प्रोत्साहन व आर्थिक मदद के लिए आगे आएगी”|
रिकॉर्ड तोड़कर शम्मी कुमार ने कहा कि “मैं इस रिकॉर्ड को तोड़कर यह साबित करना चाहता था कि अगर गरीब घर से आया युवा यह उपलब्धि हासिल कर सकता है तो समुचित परिस्थितियां दीये जाने पर देश के युवा क्या कुछ नहीं हासिल कर सकते| मैंने यह रिकॉर्ड व्यतिगत ख़ुशी हासिल करने के लिए नहीं बल्कि मानव की क्षमता साबित करने के लिए तोड़ा है| उम्मीद है सरकार इससे सबक लेकर खेलकूद के विकास के लिए जरूरी कदम उठाएगी|”
एक मिनट में सर्वाधिक पुश-अप करने का नया रिकॉर्ड
बनाया!
नरवाना के शम्मी कुमार ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड!
हरियाणा के जिला जींद के धरोदी गाँव निवासी शम्मी कुमार ने 15 जून को एक हाथ के एक ही अंगूठे से एक मिनट में सर्वाधिक पुश-अप कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया| ज्ञात हो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की इस श्रेणी में पुराना रिकॉर्ड 30 पुश-अप का था| इस रिकॉर्ड को चुनौती देते ही शम्मी कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मेरी कॉलेज में निरीक्षणों और आम दर्शकों के समक्ष एक हाथ के एक अंगूठे से एक मिनट में 75 पुश-अप कर नया रिकॉर्ड बना दिया है| रिकॉर्ड तोड़ने का फोटो और विडियो साक्ष्य गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेज दिया गया है जिसके बाद अब संस्थान की तरफ से सर्टिफिकेट आना बाकि है|
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार जीसस एंड मेरी कॉलेज से ही एसोसिएट प्रोफेसर अंजू लूथरा और मनमोहन कौर रिकॉर्ड तोड़ने के प्रमुख गवाह बने| इसी के साथ जीसस एंड मेरी कॉलेज के कोच वेद प्रकाश और एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(एएफआई) की एथलेटिक कोच सुनीता राय ने रिकॉर्ड तोड़ने के दौरान समय निरीक्षक की भूमिका निभाई|
रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शम्मी कुमार को बधाई देते हुए अंजू लूथरा ने कहा कि “बेहद हर्ष की बाद है कि देश में इतने प्रतिभावान युवा हैं जो असंभव को भी संभव करने के लिए पूरी लगन से मेहनत कर रहे हैं, इनका जज्बा काबिले तारीफ़ है”| वहीं मनमोहन कौर ने कहा कि” शम्मी कुमार को यह असंभव लक्ष्य हासिल कर लेने पर बहुत बधाई, उम्मीद है शम्मी कुमार की उपलब्धि के बाद सरकार युवाओं के बीच खेल संस्कृति विकसित करने के लिए जरूरी प्रोत्साहन व आर्थिक मदद के लिए आगे आएगी”|
रिकॉर्ड तोड़कर शम्मी कुमार ने कहा कि “मैं इस रिकॉर्ड को तोड़कर यह साबित करना चाहता था कि अगर गरीब घर से आया युवा यह उपलब्धि हासिल कर सकता है तो समुचित परिस्थितियां दीये जाने पर देश के युवा क्या कुछ नहीं हासिल कर सकते| मैंने यह रिकॉर्ड व्यतिगत ख़ुशी हासिल करने के लिए नहीं बल्कि मानव की क्षमता साबित करने के लिए तोड़ा है| उम्मीद है सरकार इससे सबक लेकर खेलकूद के विकास के लिए जरूरी कदम उठाएगी|”
No comments:
Post a Comment