युवा बोलेगा मंच ने तालाब की सफाई की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

युवा बोलेगा मंच ने रेलवे फाटक पार स्थित तालाब में उतरकर तालाब की सफाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मंच कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते तालाब की हालात बद से बदतर हो चुकी है। मंच ने चेताया कि यदि एक सप्ताह में तालाब की सफाई का काम नही किया गया तो उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नही हटेंगे।
मंगलवार की सुबह युवा बोलेगा मंच के सदस्य जेपी शेखपुरा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता बलदेव मढ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ तालाब में उतरे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। युवा बोलेगा मंच सदस्य जेपी शेखपुरा, बलदेव मढ, जोगिंद्र राणा, गुरनाम, विनोद, काला, ऋतु, कोमल, सरिता, आत्मजीत, पारस, रोहित, विशाल आदि का कहना है कि वार्ड-1 व वार्ड-2 में स्थित तालाब पूरी तरह से गंदगी से अटा पड़ा है। तालाब में खड़ी कांग्रेस घास गंदगी को ओर भी ज्यादा बढ़ा देती है। कॉलोनी में पशुपालकों के लिए ऐसा कोई स्थान नही है, जहां पशु पालक अपने पशुओं को नहला सके या पानी पिला सके। इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नही हो पाई है। जिससे पशुपालकों व स्थानीय निवासियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि तालाब में ज्यादा गंदगी होने के कारण कई बार पशु तालाब में घुस जाते है और हादसे का शिकार हो जाते है। मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने आज तालाब की सफाई की मांग को लेकर तालाब बचाओ अभियान चलाया है। जिससे तहत गंदे पानी के तालाब में उतरकर कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग प्रशासन के सामने रखने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन किया है। यदि प्रशासन समय रहते इस समस्या का समाधान एक सप्ताह में नही करता तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।
फोटो केप्शन-रेलवे फाटक पार तालाब में उतरकर प्रदर्शन करते युवा कार्यकर्ता
No comments:
Post a Comment