10000

Monday, 12 June 2017

भारत विकास परिषद् शाखा घरौंडा द्वारा बस स्टैंड पर किया गया नींबू पानी और शर्बत का वितरण

भारत विकास परिषद् शाखा घरौंडा द्वारा बस स्टैंड पर किया गया नींबू पानी और शर्बत का वितरण 

घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने अपने पाँच सूत्रों में एक सेवा सूत्र के अंतर्गत स्थानीय घरौंडा बस स्टैंड पर नींबू पानी व शर्बत का वितरण किया कार्यक्रम 11 बजे से लेकर 2 बजे तक चला शाखा ने फिल्टर पानी का प्रयोग करते हुए  नींबू पानी और शर्बत तैयार कर लोगो को पिलाया ।
इस दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों को और बस में सफर कर रहे यात्रियों को नींबू पानी और शर्बत पिलाया गया । 
इस पुनीत कार्य में शाखा के  सदस्यो ने गौरवमयी सहयोग किया और एकजुट होकर सेवा का कार्ये किया। नींबू पानी व शर्बत वितरण के बाद शाखा सदस्यों ने मिलकर सफाई अभियान चला कर वहां पर गिरे डिस्पोज़ल गिलास व पोलोथिन उठा कर बस स्टैंड को साफ़ किया इस सफाई अभियान में वहां के स्थानीय दुकानदारों ने भी सहयोग किया वहां पर मौजूद रोडवेज कर्मचारियों ने भी सदस्यों का  हाथ बंटाते हुए शाखा सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया इस पुनीत कार्य में कई राहगीरों ने भी अपना अविस्मरणीय  सहयोग किया
इस अवसर पर अध्य्क्ष मोहिंदर सोनी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भौतिकता ओर आधुनिकता के इस युग मे जहां मनुष्य अपने तक ही सीमित है वही शाखा अपने कार्यो से समाज के सामने सेवा का उत्कृष्ट आदर्श प्रस्तुत कर रही हैं हम ऐसे कार्य करते रहेंगें जिसमे समाज मे जागृति आती रहे इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख संदीप भाटिया व राजीव राणा रहे इस अवसर पर सचिव राहुल गर्ग, कोषाद्यक्ष वरुण गुप्ता,  निवर्तमान अध्य्क्ष धीरज भाटिया, पूर्व अध्य्क्ष विक्रांत राणा, पूर्व अध्य्क्ष नरेंद्र चावला, अजय सिंगला, उपाध्यक्ष विकास सिंगला ,कपिल गुप्ता प्रेस सचिव संजय गौतम, प्रेससचिव कपिल धीमान, ,सचिन जिंदल,दीपक मित्तल, सुनील धीमान, राकेश चुघ,रामकुमार,विक्की परुथी,मनमोहन सिंह, सुमित कालरा, पंकज बंसल, नवीन जुनेजा आदि सदस्य  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...