शिकायत करने आए लोगों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय पर किया प्रदर्शन
घरौंडा,: प्रशान्त कौशिक
खाद्यएवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने कार्यालय पर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। बुधवार सुबह साढ़े दस ग्यारह बजे तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय में कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद होने से लोगों को गुस्सा बढ़ गया। घरौंडा क्षेत्र के दूर-दराज के लोग कार्यालय के बाहर अधिकारियों का सुबह 9 बजे से इंतजार कर रहे थे। बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष विभाग के कर्मचारियों के इंतजार में थे।
लोगों ने जड़े आरोप
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए रणधीर सिंह, हाकम सिंह, जतन सिंह, आई राज रानी, भगवानी, राकेश, संजय, अंकित, सुशील, प्रदीप, संजय ने बताया कि वे सुबह नौ बजे से कार्यालय के बाहर अधिकारियों कर्मचारियों के इंतजार में धूप में बैठे हैं। लोगों ने बताया कि यहां के अधिकारियों का रवैया जनता के प्रति ठीक नहीं है। जब भी हम यहां शिकायत लेकर आते है तो अधिकारी दफ्तर में मिलते ही नहीं है। सुशीला देवी डिपो होल्डर कैमला ने बताया कि उनके पास डिपो में वितरण के लिए 80 क्विंटल गेहूं विभाग की ओर से भेजी गई है, लेकिन उन्हें वितरण के लिए मशीन अभी तक नहीं मिली है। जिसके चलते आए दिन लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। घरौंडा के डिपो होल्डर रामनिवास ने बताया कि उन्हें जो विभाग की ओर से राशन वितरण के लिए मशीन दी गई है। वह खराब पड़ी है। जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राशन लेने वाले उपभोक्ता प्रतिदिन राशन लेने के लिये पहुंच रहे हैं।
ये कहना रहा डीएफएससी अनिल कुमार का -
घरौंडा मे दो इंस्पेक्टर तैनात हैं, वे किसी कार्य जांच के लिए फील्ड में गए होंगे। इस बारे में जांच की जाएगी और कैमला डिपो होल्डर को जल्द ही पीओएस मशीन दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment