संत महात्माओं व महापुरूषों के दिखाएं गए मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है।
मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि वर्तमान सरकार संत महात्माओं व महापुरूषों के दिखाएं गए मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है। इसी के दृष्टिगत सरकार अपने ऐतिहासिक फैसले के अनुसार संत महात्माओं और महापुरूषों की जयंती को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करके मनाने और महापुरूषों के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। सीपीएस रविवार को गांव मुनक के खेल स्टेडियम ग्राउंड में ओड समाज द्वारा आयोजित भागीरथ जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ओड धर्मशाला के निर्माण के लिए 11 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।
बल्ला/करनाल 11 जून,
सीपीएस ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत में महापुरूषों ने पथ-प्रदर्शक का काम किया है तथा उनकी विचारधारा सदैव से ही मानव कल्याण की रही है। आज भी हमारा देश इन्हीं महापुरूषों के दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए अपनी संस्कृति और सभ्यता को संजोए रखने मेंं सक्षम है। इसी संदर्भ में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में गुरू गोबिन्द्र सिंह जी,संत शिरोमणी गुरू रविदास जी,संत कबीरदास जी,भगवान महर्षि वाल्मीकि जी,डा०भीमराव अम्बेडकर जी सहित अनेकों महापुरूषों की जयंती को प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम आयोजित करके मनाया जा रहा है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि महापुरूषों ने जो मानव कल्याण का मार्ग दिखाया है,हरियाणा सरकार उसी मार्ग पर आगे बढ़ते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश के प्रत्येक गांव में ग्राम सचिवालय,खेल स्टेडियम तथा व्यायामशालाओं की स्थापना का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि गांव ठरी और बढ़ौता में खेल स्टेडियम की मंजूरी मिल चुकी है,जिन पर शीघ्र कार्य शुरू हो जाएगा। गांव चौगामा और बंदराला के पावर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाएगी तथा गांव बांसा,कुताना और गोली के सरकारी स्कूलों को अपगे्रड करने की प्रक्रिया जारी है। शुगर मिल फफड़ाना का विस्तारीकरण किया जाएगा,जिससे किसानों को और अधिक लाभ मिलेगा। स्वच्छता के दृष्टिगत आज गांवों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के बेहतर प्रयास किये जा रहे है।
सीपीएस ने कहा कि गरीब परिवारों के जीवन परिवर्तन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन गरीब परिवारों के पास अपनी छत नहीं है,वर्ष 2022 तक हर गरीब परिवार को छत देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं तथा स्वच्छता जैसे अभियानों को और अधिक गति देने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि गांव मुनक में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं गए है,भविष्य में भी विकास कार्यो के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सीपीएस का गांव में पहुचंने पर ओड समाज की ओर से फू ल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बीजेपी के सिक्किम प्रदेश प्रभारी डा०वेंकटेश मौर्या,समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कालिया,ओड समाज के प्रधान ओम प्रकाश,मामन राम,निहाल चंद,डा०सुभाष डावर,डा०सुनील डावर,प्रेम चंद,मार्किट कमेटी के चेयरमैन गुलाब सिंह मुनक,मंडलाध्यक्ष महिपाल राणा,सुनीता मोर माजरा,अजीत गोली, जसबीर जस्सी,रवि राणा,पवन शर्मा,कप्तान नैन,सरपंच मित्रपाल शर्मा,निखिल कुमार डावर,मुकेश खेड़ी मुनक,राममेहर पाढा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment