10000

Sunday, 18 June 2017

एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएसन ने चैयरमेन हैफेड व विधायक घरौंडा को सौंपा ज्ञापन

 जितने भी ट्रांस्र्फोमर खराब होते है उनका तेल विभाग द्वारा उनको नही दिया जाता बाद में तेल की भरपाई के लिए पैसे उनकी तनख्वा में से काट लिये जाते है
घरौंडा :प्रशान्त
हरियाणा बिजली वितरण निगमों में कार्यरत जेई, जेइ-1, इंचार्जो के मासिक वेतन से उनके द्वारा जले हुए ट्रांस्र्फोमर बदलवाने के बाद ट्रास्र्फोमर में तेल व अन्य सामान की कमी की भरपाई की एवज मे हो रहे अवैध कटौती एंव रिकवरी को तुरंत प्रभाव से रोकने बारे आज एचएसईबी डिप्लोमा  इंजीनियरिंग एसोसिएसन ने चैयरमेन हैफेड व विधायक घरौंडा को ज्ञापन सौंपा। बिजली विभाग के जेई सतबीर, रामसिंह, राजेन्द्र ने बताया कि जितने भी ट्रांस्र्फोमर खराब होते है उनका तेल विभाग द्वारा उनको नही दिया जाता बाद में तेल की भरपाई के लिए पैसे उनकी तनख्वा में से काट लिये जाते है, इससे पहले की सरकारेां में भी हमने अपनी मांगे रखी लेकिन किसी ने सुनवाई नही की अब भाजपा सरकार से हमे उम्मीद है कि हमारी समस्या को समझते हूऐ उसका समाधान किया जाये। इस विषय में डिप्लोमा  इंजीनियरिंग एसोसिएसन ने दिनांक वर्ष 2016 व 2017 को निगम प्रबंधन द्वारा गठित कमेठी के साथ पूरे विस्तार से मीङ्क्षटग की, जिससे ट्रांस्र्फोमर में तेल की कमी होने के बारे मे वास्तविक कारणों से उपरोक्त कमेटी को अवगत कराया गया और इस कमी को रोकने बारे भी अपने सुझाव कमेटी के सामने रखी ताकि पिछली सरकारों से चली आ रही इस अवैध प्रथा को बंद किया जाये।
उनकी समस्या सुनने के बाद विधायक  ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर बातचीत करके कोई न कोई समाधान निकाला जायेगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...