करनाल :
आज दिनांक 11-06-2017 दिन रविवार को हरियाणा भवन निर्माण कर्मकार कल्याण संगठन रजि. नं. 1981 जिला करनाल कार्यकारणी का चुनाव ब्राह्मण धर्मशाला करनाल में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संगठन प्रदेशाध्यक्ष विक्रम सिंह सैनी, मुख्य रूप से मुख्यअतिथि बतौर शिरकत की। प्रदेश कार्यकारणी सचिव सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में सभा बुलाई गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा हरियाणा भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई गई योजनाओं के सम्बन्धित जानकारी सभी मजदूरों को दी गई और मजदूरों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला करनाल कार्यकारिणी का चुनाव बड़े प्रेम पुर्वक व सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सैनी, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिला संगठन सचिव अनिल कुमार नम्बरदार, सचिव रोहताष कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, प्रचार सचिव सुरेश पाल, महासचिव राजु, राजबीर प्रबंधक सचिव, राजेश कार्यक्रम सचिव, रोशन लाल संचालक सचिव, शाम सिंह सहायक सचिव, श्री एम.एल चन्दना कानूनी सलाहकार, रामकरण व जसबीर कार्यकारिणी सदस्य, पवन कुमार संयोजक सचिव चुने गये।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान ने आश्वासन दिया कि वह अपने पद की गरिमा बनाये रखेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे और मजदूरों के हितों के लिए काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment