बारीश ने नगरपालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है

घरौंडा,: प्रशांत कौशिक
बुधवार की सुबह हुई बारीश ने नगरपालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है। बारीश के पानी की निकासी सही प्रकार से न होने के कारण पूरा शहर जलमग्र दिखाई दिया। जिससे बारीश का पानी लोगों के घरों व दुकानों के अंदर घुस गया और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी की निकासी को लेकर शहरवासियों में स्थानीय प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।
बुधवार की सुबह हुई तेज बारीश ने जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत दिलाई, वहीं बारीश ने प्रशासन के दावों को खोखला साबित कर दिया। बारीश के कारण सर्विस लेन व शहर में पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले भी ओवर लो दिखाई दिए। जिससे पानी ओवर लो होकर सडक़ों व गलियों में बहने लगा और पानी की निकासी न होने से रेलवे रोड व तकिया मार्किट में सहित अन्य स्थानों पर लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया।
रेलवे अंडरपास में भरा पानी-
वहीं दूसरी ओर रेलवे अंडरपास पर जलभराव की समस्या न वाहन चालकों व रेलवे फाटक पार बसे तीन दर्जनभर गांवों व वार्ड नं. 1 व 2 के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। अंडरपास में कई-कई फुट गहरा पानी एकत्रित हो गया। जिससे शहर में प्रवेश करने के लिए वाहनों चालकों को लंबे रास्तों का सहारा लेना पड़ा। लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन ने अंडरपास से पानी की निकासी का कोई ठोस प्रबंध नही किया हुआ है। जिससे हल्की सी बारीश में भी कई-कई फुट तक पानी खडा हो जाता है और लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यदि रेलवे ने सही काम किया होता तो जलभराव की समस्या न आती। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जनरेटर प प के जरिये पानी को अंडरपास से बाहर निकालना शुरू किया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय निवासी राजिंद्र कुमार, सुरेश, जयभगवान, श्रवण सिंह, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार आदि का कहना है कि शहर में जलभराव की समस्या का आज तक भी कोई ठोस समाधान नही हो पाया है। प्रशासन इस समस्या के लिए हरबार दावे करता है कि जलभराव नही होगा, लेकिन हर बार हल्की सी बारीश ही प्रशासन के दावों की पोल खोल देती है और शहर पानी में डूब जाता है। शहरवासियों का कहना है कि अभी तो मानसून ठीक प्रकार से शुरू भी नही हुआ है और अभी से शहर का यह हाल है, तो आने वाले दिनों में क्या होगा। शहरवासियों ने पानी की निकासी के लिए प्रशासन से ठोस इंतजाम करने की मांग की है।
फोटो केप्शन-घरौंडा रेलवे अंडरपास पर भरा पानी तथा पानी से गुजरती एक बैलगाड़ी
No comments:
Post a Comment