10000

Sunday, 2 July 2017

कन्यादान ही महादान-मदद के लिए संस्था आई आगे

कन्यादान ही महादान-मदद के लिए संस्था आई आगे
घरौंडा,प्रशांत कौशिक
सामाजिक संस्था गरीब परिवार की लड़कियों कि शादी में सहयोग करने के लिए आगे आई। कन्यादान ही महादान। शहर के वार्ड संया छह भोला कालोनी की रहने वाली व वार्ड संया सत्तरह रामनगर में रहने वाली दो गरीब परिवारों की लडक़ी कि शादियां रविवार 2 जूलाई को होने जा रही है जिसमें सामाजिक संस्थाए सहयोग कर रही है। 
रविवार को शहर की भोला कालोनी वार्ड 6 में रहने वाली सुमन जो पांच बहनों मे सबसे छोटी उम्र की लडक़ी है ओर रामनगर के वार्ड 17 में रहने वाली सात बहनों मे से सिमरन कि शादी कल होने जा रही है। दोनो परिवारो की आर्थिक स्थिति दयनीय है। लडकियों के परिजनों ने समाजिक संस्थाओं से मदद करने की अपील की है। सिमरन के पिता व भाई नही है। सुमन के माता, पिता आर्थिक स्थिति कमजोर है। एसे परिवारों की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए युवा बोलेगा मंच की महिला अध्यक्ष बरखा पालीवाल,अन्जू अरोडा ने शोसल मीडिया द्वारा ये मुहिम चलाई गई। इस मुहिम के तहत शहर वासियों ने भरपूर कन्यादान दिया। इस कन्यादान को लेकर युवा बोलेगा मंच की तरावडी टीम के अध्यक्ष साहिल गिरधर, ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश बीबा,नीलोखेडी मंच के प्रभारी योगी गाबा की टीम की तरफ से कन्यादान में दिया गया समान,घरौंंडा युवा बोलेगा मंच की और से महिला अध्यक्ष बरखा पालीवाल ओर उपाध्यक्ष अन्जु अरोडा, 15 वार्ड की प्रभारी अमरजीत कश्यप,पुरुष हल्का अध्यक्ष, शेरु विग,समाज सेवी जे.पी गुप्ता,नीरज व मंच की कन्याएं रीतु,सोनिया,रेनु ने शहरवासियों द्वारा इक्_ा किया गया दान दोनों लड़कियों को आशिर्वाद देकर परिवार को सोपा। फोटोग्राफर युनियन कि और से आशु आर्या, मुकेश आदि ने कन्यादान देने व लोगों को जगाने मे अहम भुमिका निभाई। 
फोटो कैप्शन- गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए इक्कठा हुआ दान।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...