10000

Wednesday, 21 June 2017

सबको शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा, सबका साथ-सबका एक समान विकास हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है
 इन्द्री/करनाल 21 जून          parveen kaushik
  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्द्री अनाज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम के उपरांत करीब साढ़े 44 करोड़  रूपये की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें  करीब 42 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इंद्री से करनाल को जाने वाले चार मार्गीय सडक़ का निर्माण कार्य का  शुभारम्भ  तथा दो करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से बने शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय के साईंस ब्लॉक भवन का उद्घाटन शामिल है।  इस मौके पर हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज द्वारा इन्द्री क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की करीब 28 मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई,  मुख्यमंत्री ने सभी आवश्यक मांगों को पूरा करवाने की घोषणा की।
        मुख्यमंत्री ने लडकियों के लिए सरकारी कॉलेज की मांग पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य है,जहां सरकार द्वारा हर 20 किलोमीटर के दायरे में   राजकीय कॉलेज खोले जा रहे हैं, इस योजना के तहत इन्द्री क्षेत्र में भी राजकीय महिला कॉलेज की स्थापना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी 2017 को सरकार द्वारा एक ही दिन में एक ही स्थान से 21 कॉलेजों की नींव रखकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। इस समय प्रदेश में 46 विश्वविद्यालय है और राज्य में कुल 113 राजकीय महाविद्यालय हैं, वर्ष 2017-18 में तीन नए राजकीय महाविद्यालय अलेवा, हथीन व बरोटा में आरंभ किए गए हैं,इसके अलावा 97 सहायता प्राप्त निजी महाविद्यालय हैं।
        उन्होंने कहा कि सबको शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा, सबका साथ-सबका एक समान विकास हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। सरकार ने भ्रष्टाचार को भी रोकने का काम किया है। आज प्रदेश के अधिकांश विभाग ऑनलाईन हो चुके हैं और सैंकड़ों सेवाएं लोगों को ऑनलाईन मिलनी शुरू हो गयी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समस्याओं के निवारण के लिए सीएम विंडो खोली गई हैं, अब तक सीएम विंडो पर करीब तीन लाख शिकायतें आई जिनमें से अढ़ाई लाख शिकायतों का समाधान हो चुका है तथा शेष शिकायतों को जल्द ही निपटाया जाएगा। उन्होंने लोगों से बिजली चोरी ना करने की भी अपील की और कहा कि  ईमानदार व्यक्ति के रूप में जीवन व्यतीत करें और समय पर अपना बिजली बिल का भुगतान करें। जिन फीडरों पर लाईन लॉस कम है,वहां 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
        कार्यक्रम में हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम में पहुंची भारी भीड़ से गदगद नजर आए और खुले दिल से जनसमूह का हार्दिक अभिनन्दन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इसी स्थान पर 4 जून 2015 में आप द्वारा करोड़ो रूपये के विकास कार्यों की जो घोषणाएं की गई थी, उनमें से अधिकांश विकास क ार्य पूरे हो चुके हैं, शेष अंतिम चरण में हैं।
        इस अवसर पर मंत्री काम्बोज ने करोड़ों रूपये की विकास क ार्यों की मांग करते हुए बताया कि इन्द्री कस्बे में गंदे पानी के नाले को भी पक्का करवाने व इस पर मार्किट बनाए जाने,इन्द्री में बाई-पास  बनवाने, पश्चिमी यमुना नदी के साथ-साथ एक गंदे पानी का नाला जिला यमुनानगर से शुरू होकर इन्द्री तक आता हैं,की समस्या के समाधान के लिए यमुनानगर में ही सिवरेज ट्रिस्मेन्ट प्लान्ट बनाकर या इस नाले को पक्का बनवाया जाए। इसी प्रकार लड़कियों के लिए सरकारी कॉलेज,गांव धनौरा की सडक़ चौड़ा करने, गांव रम्बा में चिकित्सा केन्द्र को अपग्रेड करने,गांव माजरी में सामुदायिक केन्द्र बनवाने, गांव कुंजपूरा में पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग का रैस्ट हाउस बनवाने,पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग द्वारा गांव बुटान खेडी से मटक माजरी रोड,मुस्सेपूर से इन्द्री रोड, गढ़ी बीरबल रोड़,लबकरी से उमरपूर रोड,खेडा से इन्द्री वाया रामगढ़ रोड,खुखनी से ठसका रोड़,कलसौरा सोसायटी से डेरा जपती छप्परा रोड,टपराना से दरड रोड,टिकरी से सलारू रोड,कलरा से कलरी जागीर रोड,नन्हेडा से खेडा रोड,गौरगढ से सिकरी रोड,बुढनपूर खालसा से भौजी रोड,नागल से नगली रोड वाया यमुनानगर रोड,धनौरा जागीर से लालोवाला पीरा रोड,रामगढ से गढी साधान रोड,गढी साधान से बढेडी वाया लाडवा मेन रोड,रीडंल से सलारपूर रोड वाया पावरहाउस रिन्ढल रोड,शेरगढ टापू से मोदीपूर रोड,महमूदपूर से मुगलमाजरा रोड,मोदीपुर से मुगलमाजरा रोड,पंजोखरा से वाया रामगढ कादराबाद,मुखाला से गढी बीरबल,जैनपुर से इन्द्री,कलसौरा ड्रेन के पुल से यमुना घाट तक सडक़ बनवाने की मांग की ।
        इसी प्रकार उन्होंने मार्किटिंग बोर्ड द्वारा रम्बा से कुटिया तक पक्की सडक, कुटिया से कुराली तक पक्की सडक,नाठौडी से कलरी जागीर,गौरगढ से सीकरी,कलसौरा से डेरा सिकलीगरान,बडौंदा से खानपूर,नन्दी से उमरपूर,उमरपूर से लभकरी,सलारपूर से लंढौरा,गढ़ी बीरबल से मुखाली,मुखाला से कलरी जागीर,जैनपुर से अन्धगढ़,बुढनपुर से हिनौरी,जनेसरों से जोहड माजरा,गढी बीरबल से चन्द्राव,मुखाली से हंसु माजरा,मेन रोड से छपरियों तक सडक़ का निर्माण करवाने की मांग की।
        मंत्री ने एच0आर0डी0एफ  से 15 करोड रूपये के विकास कार्य करवाने की मंाग की इनमें गॉव मुरादगढ, शाहपूर, हिनौरी में पशु चिकित्सा केन्द्र बनवाने,हर्बल पार्क ,ओपन जिम, फ ाउंटेन व बच्चों के झूले लगवाने, कुंजपूरा गांव में सीवरेज व्यवस्था तथा ट्रीटमेन्ट प्लॉट लगावाने,खूखनी में पी0एच0सी0 का पुननिर्माण करवाने,बडागांव में पी0एच0सी0 का निर्माण करवाने, नगला रोडान में पशु चिकित्सा  केन्द्र का निर्माण,कुंजपुरा के ख्ेाल स्टेडियम में दो ओपन जिम खोलने,वसन्त विहार कालोनी में सीवरेज, गालियॉ, पीने का पानी, स्ट्रीट लाईट तथा सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने,इन्द्री शहर में एक किला मोहल्ला व एक नगरपालिका इन्द्री के नजदीक 30 मीटर ऊंची पानी की दो टैंकियों का निर्माण करवाने,ट्यूबवैल न. 2 पर बने बूस्टर पर 63 के.वी.ए. के तीन जनरेटर लगवाने, इन्द्री शहर के पंजाब कॉलोनी, निरंकारी कॉलोनी, वार्ड न.1, वार्ड न. 12, वार्ड न. 8 व बाल्मीकि बस्ती में पीने के पानी की पुरानी लाइनों की जगह नई पाईप लाइन बिछवाने, इन्द्री शहर में वार्ड न. 1 से वार्ड न. 10 अमर मार्केट तक, बस स्टैंड से सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक व वार्ड न. 6, 7, 9 से सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक और वार्ड न. 8, व 12 की गलियों में सिवरेज लाइन बिछवाने,नगरपालिका इन्द्री में फ ायर ब्रिगेड दिलवाने, शहीद उधम सिंह कॉलेज मटक माजरी इन्द्री में लाईब्रेरी बिल्डिंग का निर्माण,प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण,कॉलेज कैन्टीन के भवन का निर्माण करवाए जाने की मांग शामिल है।
         इस अवसर पर ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, मेयर रेणूबाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, भाजपा नेता योगेन्द्र राणा,लिबर्टी के एमडी शम्मी बंसल, मार्किंट कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी, वाईस चेयरमैन सुनील खेड़ा, चेयरमैन इलम सिंह, वाईस चेयरमैन नाथी राम,  योग प्रशिक्षक धर्मपाल आर्य, बलराज मुरादगढ़, संजीव, सुशील शर्मा, मुकेश शर्मा, रिंकू चौहान, मलकीत सिंह, भरत लाल आर्य,  भाजपा मंडल अध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क , रणबीर गोयत, कंवलजीत मढ़ान, नन्दलाल पांचाल, पूर्व अध्यक्ष जगदीश गोयल,शमशेर सिंह नैन,नरेन्द्र गोरसी,सतीश राणा, डा. अनिल, मंडल अध्यक्ष कमलेश, मंडल अध्यक्ष बबली, महामंत्री ममता, भाजपा के कार्यकर्ता जसमेर गुमटों, सुशील गुर्जर,राकेश गुढ़ा, कर्म सिंह सैनी, सोहन सिंह राणा, रविदत्त आर्य, मानसिंह सैनी, रोहताश काम्बोज, बलजीत, राकेश, अमर सिंह सैनी, सुशील शर्मा, विनोद काम्बोज, ओम प्रकाश शर्मा, उधम सिंह, प्रवीन जावेद खान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से आईजी सुभाष यादव, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, एडीसी डा० प्रियंका सोनी, एसडीएम इन्द्री मनीषा शर्मा, एसडीएम करनाल योगेश कुमार सहित जिला अधिकारी व उपमंडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बॉक्स
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंच से जब उपस्थित जनसमूह से पूछा कि कितने लोगों के पास गैस कनैक्शन नहीं है तो पंडाल में उपस्थित हजारों की संख्या मे से केवल दो व्यक्तियों ने ही अपने हाथ खड़े किए, इस मुख्यमंत्री ने मौके पर ही एसडीएम इन्द्री को निर्देश दिए कि इन दोनों पात्र व्यक्तियों के घर गैस सिलेंडर आज सायं तक ही पहुंचाना सुनिश्चित करें, मुख्यमंत्री की यह बात सुनकर पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट व मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश के करीब दो करोड़ गरीब लोगों को निशुल्क गैस कनैक्शन दिए जा चुकें हैं, हरियाणा में भी इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया गया और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि हरियाणा प्रदेश कैरोसिन मुक्त हो गया है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...