10000

Friday, 23 June 2017

श्रद्धा से दैवी कृपा सहज मिलती है - महासाध्वी प्रमिला


श्री घण्टाकर्ण तीर्थस्थान पर श्रद्धालु संगम का भव्य कार्यक्रम
करनाल।
 इन्द्री रोड़ स्थित उदीयमान तीर्थस्थल श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मन्दिर में प्रतिष्ठित महाप्रभावी मनोकामनापूरक संकट मोचन श्री घण्टाकर्ण महावीर देवस्थान पर मासिक श्रद्धालु संगम के उपलक्ष्य में भक्ति-भावना, आस्था और समर्पण का अनूठा दृश्य दिखलाई दिया। सूर्योदय से देर सांझ तक अपनी मनोकामनाओं तथा लौकिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं की श्रद्धा साकार होती दृष्टिगोचर हुई। लम्बी कतारों में भक्तगण दैवी कृपा से अपनी झोलियां भरने की आशा से माथा टेकते भक्ति तथा समर्पण का अलौकिक एवं नयनाभिराम दृश्य सृजित करते हुए सभी को भावविभोर कर रहे थे। 
श्री घण्टाकर्ण बीजमन्त्र के सामूहिक जाप से सभी के कष्टों का निवारण कर सुखमय और सकुशल जीवन के लिए आह्वान किया गया। साध्वी जागृति, अजय गोयल, वीरेन्द्र जैन, निशा जैन, प्रवीण जैन, मनीषा जैन, जयपाल सिंह, अनिता जैन, सुनीता जैन, राजेन्द्रा, रितु आदि ने अपने भजनों से समां बांध दिया और सभी को भक्तिरस में झूमने के लिए विवश किया। महुडी वाले ने जब से पकड़ा है मेरा हाथ, बदली है सारी दुनिया बदले हालात, मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सिर झुकाना, दया करो दादा मुझ पर कुछ तो दया करो आदि भजनों ने सभी को झूमने के साथ भक्ति में गुनगुनाने के लिए मजबूर किया।
राष्ट्र संत वाचनाचार्य पूज्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज के सुशिष्य उत्तर भारत गौरव उपप्रवत्र्तक श्री पीयूष मुनि जी महाराज की दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में आराधना जैन मंदिर के प्रांगण में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। उस उपलक्ष्य में महासाध्वी श्री प्रोमिला जी महाराज ने श्री पीयूष मुनि जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आकाश की ऊंचाईयों को छुए। साध्वी जागृति जी ने कहा कि श्री पीयूष  मुनि जी की तप दिनचर्या देखकर ऐसा लगता है कि जैसे जमीन पर भगवान ने ही अवतार ले रखा है। श्री वीरेन्द्र जी जैन लुधियाना और श्री नवीन जी जैन करनाल ने गुरूदेव जी के गुणों का वर्णन किया।
महासाध्वी श्री प्रमिला जी महाराज ने कहा कि कर्णनगरी करनाल के असीम पुण्योदय से स्थापित इस सिद्धस्थान से हजारों भक्तों की मुरादें पूरी हुई हैं, रोगियों को स्वास्थ्य लाभ, विघ्नपीडि़तों को विघ्नों से छुटकारा तथा अनुकूलता की प्राप्ति हुई है। दैवी शक्तियां, अतीन्द्रिय शक्ति सम्पन्न होती हैं। व्यक्ति के शुभकर्म का साथ होने पर वे अनुकूलता पाने में सहायक बन जाती हैं। उनकी रहमत पाने के लिए श्रद्धा तथा अटूट विश्वास की जरुरत होती है। श्रद्धा से ही ज्ञान मिलता है, ज्ञान हासिल करके इन्द्रियों का नियमन सम्भव है। इन्द्रियों के निग्रह से ही परम शान्ति उपलब्ध होती है। भाग्य द्वारा कठोर परीक्षा लेने और भारी प्रतिकूलताओं के बावजूद भी श्रद्धा डांवाडोल न होने पर ही अनुपम दैवी कृपा होती है। श्री घण्टाकर्ण देव हिन्दू, जैन तथा बौद्ध परम्पराओं में विशेष स्थान प्राप्त सम्यग्दृष्टि देव हैं जिनमें उपद्रव निवारण, संकट समाधान, अभीष्टपूर्ति की अनूठी शक्ति है और उनकी भक्तिपूर्ण उपासना से लौकिक जीवन सुखमय और सुविधासम्पन्न हो जाता है। 
आरती तथा प्रीतिभोज की सेवा का सौजन्य श्री बनारसी दास जैन, सैनी कालौनी, करनाल वालों का रहा। श्री घण्टाकर्ण देवता के जयनादों से समागम सम्पन्न हुआ।
इस देवस्थान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां सभी धर्मों तथा सम्प्रदायों के अनुयायी बिना किसी भेदभाव के दिव्याशीष से अपने जीवन की बगिया को सुख व फूलों से सुशोभित करने के लिए उपस्थित होते हैं। 
सभी दर्शनार्थियों ने राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज के नवनिर्मित गुरू समाधि मंदिर पर भी माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।    

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...