पवित्र गुफा के लिये खाद्य सामग्री से भरा ट्रक रवाना
श्री अमरनाथ सेवा मण्डल घरौंडा द्वारा आज पवित्र गुफा पर भंडारे के लिये लोगों के सहयोग से खाद्य सामग्री से भरा ट्रक भोले नाथ की शोभा यात्रा के साथ रवाना किया गया। उक्त जानकारी घरौंडा मंडल के संरक्षक पवन गुप्ता ने देते हुये बताया कि प्रति वर्ष की भांति 22वां विशाल भंडारा 29 जून से 7 अगस्त तक पवित्र गुफा पर लगाया जायेगा। भंडारे मे दिन रात शिव भक्तों की सेवा मे रात्रि विश्रााम के लिये धर्मशाला,टैंट,कम्बल,शुद्ध देसी घी का भोजन, चाय, नाश्ता व चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। मौसम अनुसार भक्त जन अपना सामान साथ लाये। इस मौके पर प्रधान विजय कुमार ईश्पुनियानी, उपप्रधान राजेश कुच्छल, पवन जैन, हरीश गाबा सचिव, कोषाध्यक्ष डा० सतीश मनुजा,विजय गुप्ता, पं चेतराम शर्मा, कमलजीत शर्मा,बलकार लाठर,अनिल जुनेजा,शिव कुमार गोयल,राज कुमार पाल जसबीर सिंह व मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment