आवेदन फार्म, ना पार्षद, ना जानकारी
प्रधानमंंत्री आवास योजना बनी महज खानापूर्ति
ना आवेदन फार्म, ना पार्षद, ना जानकारी
लोगो मे रोष, चेयरमैन के वार्ड मे बुरा हाल
धारूहेडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना को शहर मे सरेआम पलीता लगाया जा रहा है। गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए हर व्यक्ति को घर मुहैया करवाने के इरादे से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नगरपालिका प्रशासन गंभीर जनर नही आ रहा है। हालात ये है कि खुद नगरपालिका चेयरमैन प्रेमराव के वार्ड मे ही न तो लोगो को फार्म ही प्राप्त हो रहे है और न ही पालिका प्रधान स्वयं ही मौजूद है जबकि उनकी वार्ड के सर्वेक्षण के डयूटी लगाई गई है।गौरतलब है कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर आदमी को घर मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने का फैसला किया है। इसे लेकर कुछ दिनों पूर्व जिला उपायुक्त द्वारा शहर मे जरूरतमंद लोगो को आवास मुहैया करवाने हेतू वार्ड पार्षदों की डयूटियां लगाई गई थी जिसके अन्र्तगत सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड मे सर्वेक्षण के लिए टीम के साथ उपस्थित रहना था। वार्ड संख्या पांच मे शनिवार और रविवार दो दिन दिये गए थे। लेकिन जब लोग शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन पत्र लेने गए तो उन्हे निराशा हाथ लगी। वहां बैठे व्यक्ति भीम शर्मा के पास केवल एक फार्म था । यहीं नही नगरपालिका चेयरमैन और वार्ड पार्षद प्रेमराव भी उपस्थित नही थी। लोगो को आवेदन फार्म केवल फोटोकापी करवाने के लिए मिल रहा था। ऐसे मे लोगो मे भारी रोष था। काफी लोग आवेदन फार्म न मिलने के कारण निराश होकर वापिस लौट गए और वरिष्ठ भाजपा नेता व नगरपालिका के मनोनीत पार्षद पं. अशोक जोशी से इस बारे मे शिकायत की। उन्होने मौके पर पहुंच कर भीम शर्मा से बात की और उपलब्ध फार्मेट की फोटोकापी करवाकर लोगो को निशुल्क उपलब्ध करवाई। नगरपालिका की फार्म उपलब्ध न करवाने को लेकर लोगो मे रोष है।
फोटाकापी की दुकानों पर ब्लैक मे बिक रहे है फार्म
लोगो के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म फोटोकापी की दुकानों पर ब्लैक मे बिक रहे है। एक दो दुकानों पर कहीं पांच रूपये तो कही दस रूपये मे फार्म उपलब्ध हो रहे हैजबकि सरकार द्वारा आवेदन फार्म निशुल्क दिये जाने का प्रावधान है। ऐसे मे फार्म न होने के कारण लोग फोटोकापी की दुकानों से भी फार्म खरीद रहे है।
कांग्रेस समर्थित है नगरपालिका प्रधान प्रेमराव
गौरतलब है कि नगरपालिका प्रधान प्रेमराव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव के आशीर्वाद से प्रधान पद पर काबिज हुई थी। उनके पति राव इन्द्रपाल सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मे शुमार किये जाते है। ऐसे मे प्रदेश भाजपा सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जनआवास योजना की महज खानापूर्ति करना लोगो को रास नही आ रहा है। लोग प्रधान के कांग्रेस समर्थक होने के कारण भाजपा की योजनाओं को सिरे न चढाने का आरोप लगा रहे है।
मनोनीत पार्षद ने बांटे आवेदन फार्म
वरिष्ठ भाजपा नेता और नगरपालिका मे सरकार द्वारा मनोनीत किये गए पार्षद पं. अशोक जोशी को फार्म न मिलने की जानकारी प्राप्त होने पर वे स्वयं सर्वेक्षण कर रहे व्यक्ति के पास पहुंचे और उससे फार्म की एक प्रति उपलब्ध करवाने को कहा। उसे लेकर उन्होने उसकी फोटोकापी करवाई और लोगो मे निशुल्क बांटी। ऐसे मे फार्म न मिलने पर निराश हुई लोग उनके कार्यालय से फार्म लेकर जाने लगे।
रविवार को भी भरे जाएंगे आवेदन फार्म
वार्ड संख्या पांच मे शनिवार और रविवार दो दिन के लिए डयूटियां लगाई गई है। ऐसे मे शहर के पुराने पोस्ट आफिस वाले स्थान पर सर्वेक्षण टीम रविवार को भी बैठेगी। लोग रविवार को जाकर भी वहां से फार्म प्राप्त कर सकते है।
वर्जन :-
कुछ लोग मेरे पास प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन फार्म को लेकर रोष प्रकट करने के लिए आए थे। मैने वहां जाकर लोगो को वहां पर उपलब्ध एक मात्र फार्मेट की फोटोकापी करवाकर दी। प्रधानमंत्री आवास योजना भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके लिए लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करने नही दिया जाएगा। जिसकी डयूटी लगी हुई है उसे वहां पर उपस्थित होना ही चाहिए था ताकि लोगो को सुविधा हो सकें।
:- पं. अशोक जोशी, सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद, नगरपालिका धारूहेडा
आवेदन फार्म नगरपालिका पार्षदों के पास उपलब्ध है जिनकी यहां पर डयूटी लगाई गई है लेकिन वार्ड संख्या पांच की पार्षद प्रेमराव यहां उपस्थित ही नही है इसलिए फार्म उपलब्ध नही है। मेरे पास एक ही फार्म है जो फोटो कापी के लिए ही दे सकता हूं। :- भीम शर्मा, सर्वेक्षण कर्ता
पार्षद का काम लोगो तक योजना की सूचना पहुंचाने का है । आवेदन फार्म टीम के पास ही उपलब्ध होने चाहिए। अगर नही है तो उन्हे अपने उच्चाधिकारियों से लाने चाहिए। आवेदन फार्म पूरी तरह से निशुल्क है। इसके लिए कोई भी चार्ज नही है। अगर फार्म ब्लैक हो रहे है तो बिल्कुल गलत है। इस पर कार्यवाही की जाएगी।
:- संदीप मलिक, नगरपालिका सचिव
No comments:
Post a Comment