10000

Tuesday, 6 June 2017

गंदे नाले का पानी जीटी रोड पर बहने से लोग परेशान

गंदे नाले का पानी जीटी रोड पर बहने से लोग परेशान
घरौंडा: प्रशान्त प्रवीण कौशिक
मौनसुन अभी शुरू भी नही हुआ ओर सडकों पर पानी भी जमा होना शुुरू हो गया है। मगर ये गंदा पानी किसी किसी बरसात का नही बल्कि जीटी रोड पर गंदा नाले की सफाई कई कई दिनों नही हो पाती। ओर गंदा नाले मे रूकावट होने के कारण ये गंदा पानी ओवरफ्लो होकर जीटी रोड पर आ जाता है। दुकानदार योगेश, दीपक, संदीप, काला, सुमित व अन्यों का कहना है ऐसा कई बार हो चुका है। आज भी जीटी रोड पर नाले का गंदा पानी रोड पर बह रहा था ओर बदबू से लोगों को बुरा हाल हो रहा था। कई बार लोगों ने सचेत भी कराया मगर कार्यवाही शुन्य रही। 
दुसरी तरफ सरकार स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने दिन रात लगी हैं । लगता है लोगों ने तो इस तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है मगर प्रशासन ने अभी इस ओर शायद सोचना भी शुरू नही किया है। सारे शहर का गंदा पानी इन्ही नालों से बाहर निकलता है जिसकी सफाई दुसरे दिन होना जरूरी है। ऐसा लोगों को कहना है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...