गंदे नाले का पानी जीटी रोड पर बहने से लोग परेशान
दुसरी तरफ सरकार स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने दिन रात लगी हैं । लगता है लोगों ने तो इस तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है मगर प्रशासन ने अभी इस ओर शायद सोचना भी शुरू नही किया है। सारे शहर का गंदा पानी इन्ही नालों से बाहर निकलता है जिसकी सफाई दुसरे दिन होना जरूरी है। ऐसा लोगों को कहना है।
मौनसुन अभी शुरू भी नही हुआ ओर सडकों पर पानी भी जमा होना शुुरू हो गया है। मगर ये गंदा पानी किसी किसी बरसात का नही बल्कि जीटी रोड पर गंदा नाले की सफाई कई कई दिनों नही हो पाती। ओर गंदा नाले मे रूकावट होने के कारण ये गंदा पानी ओवरफ्लो होकर जीटी रोड पर आ जाता है। दुकानदार योगेश, दीपक, संदीप, काला, सुमित व अन्यों का कहना है ऐसा कई बार हो चुका है। आज भी जीटी रोड पर नाले का गंदा पानी रोड पर बह रहा था ओर बदबू से लोगों को बुरा हाल हो रहा था। कई बार लोगों ने सचेत भी कराया मगर कार्यवाही शुन्य रही।
No comments:
Post a Comment