बाठ ने सीएम को दिया सुझाव ,100 सदस्यीय पीसीसी बनाई जाए,सीएम ने दी सार्थक प्रतिक्रिया।
करनाल-PARVEEN KAUSHIK
आज करनाल से भाजपा के पदाधिकारी और करनाल की सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले गणमान्य व्यक्ति, मेयर रेणु गुप्ता,ब्रिज गुप्ता व भाजपा जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर मिले।सभी ने करनाल का नाम स्मार्ट सिटी की सूची में आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।इस प्रतिनिधि मंडल में दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक व प्रयास फाउंडेशन के चेयरमैन कुल्जिन्दर मोहन सिंह बाठ व निफा अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर उनका धन्यवाद किया।मुख्यमंत्री ने भी बाठ व पन्नु को गले लगाकर उनके अभिवादन को स्वीकार किया।
इस मौके पर करनाल नगर निगम की मेयर रेणु गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द व मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।इसके बाद मुख्यमंत्री ने करनाल के विकास को लेकर व चल रहे विकास कार्यो के लेकर सभी मौजूद लोगों से विस्तार से चर्चा की।लोगो के सुझाव व मौजूदा विकासकार्यो का फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद नगर निगम करनाल के आयुक्त आदित्य दहिया को साफ निर्देश दिए कि पूरे करनाल में एलईडी लाइट लगाने का कार्य जल्द पूरा किया जाए।उन्होंने पूरे करनाल को हराभरा रखने के लिए भी आयुक्त दहिया को निर्देश दिए कि करनाल को क्लीन व ग्रीन सीटी बनाने के लिए कार्य बड़े पैमाने पर शुरू किया जाए।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रयास फाउंडेशन के चेयरमैन व शिक्षाविद कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ के सौ सदस्यीय प्रोमिनेन्ट सीटिजन कौंसिल बनाने के सुझाव पर अपनी सकरात्मक प्रतिक्रिया दी।इस कौंसिल में करनाल शहर के वरिष्ठ व गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किए जाने का प्रस्ताव है जोकि स्मार्ट सीटी परियोजना क्रियान्वन के विभिन्न पहलुओं पर न सिर्फ अपनी नजर रखेंगे बल्कि सरकार,जिला प्रशासन के अधिकारियों व जनता के बीच एक मजबूत कड़ी का काम भी करेंगे।मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा करनाल के विकास व स्मार्ट सिटी बनाये जाने को लेकर उनकी दृढ़ता व मजबूत इच्छा शक्ति को देखकर करनाल के सभी सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि,पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नागरिक प्रसन्न व सन्तुष्ट नजर आए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उनका आभार जताने वालो में हरियाणा बाल विकास परिषद की मानद महासचिव श्रीमती सन्तोष अत्रेजा,सीजीसी के पूर्व प्रधान एपीएस चोपड़ा,व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण लाल तनेजा,कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य राकेश नागपाल,दीपक गुप्ता सहित नगर निगम के कई पार्षद व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment