10000

Friday, 23 June 2017

पानीपत- हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने सम्बोधित किया

 हरियाणा सरकार ने गत तीन वर्षो के दौरान आम आदमी से सरोकार रखने वाली अनेक योजनाएं लागू की है।
पानीपत 23 जून। -रिपोर्टर नज़र 
शुक्रवार को चौथी मंजिल के विडियो कांफ्रेंस हाल में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों को चण्डीगढ से हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने सम्बोधित किया। बैठक में उपायुक्त डा0 चन्द्रशेखर खरे, एसपी राहुल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त राजीव मेहता, निगमायुक्त शिवप्रसाद शर्मा, एसडीएम विवेक चौधरी, नगराधीश संदीप अग्रवाल, समालखा एसडीएम गौरव कुमार, सिविल सर्जन डा0 संतलाल शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए एपीएस राकेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गत तीन वर्षो के दौरान आम आदमी से सरोकार रखने वाली अनेक योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं की सफलता से पड़ोसी राज्य भी प्रेरणा लेकर इन योजनाओं को अपने-अपने प्रदेशों में लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, सम्पत्ति की ई-रजिस्ट्रेशन योजना, ओडीएफ योजना, नई शिक्षा निति तथा ई-ड्राईविंगे लाईसेंस योजना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत ओडीएफ के मामले में चौथे स्थान पर है। 
 उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां सबको अपनी बात कहने का पूरा हक है। इसलिए जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देना होगा कि विरोधी पार्टी के लोग प्रदेश सरकार की तीन साल की उपलब्धिों के विरूद्ध प्रोपगैण्डा चलाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ सुशासन सहयोगी भी गांव में सूर्योदय से पहले जाकर ओडीएफ का निरीक्षण करें और शहरी क्षेत्रों पर भी कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने और ओडीएफ को तेजी से आगे बढाने के मामले में पानीपत जिला ने अन्य जिलों से बेहतर कार्य किया है। 
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के कारण बेटियों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। अब प्रदेश में भ्रूण हत्या की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है फिर भी अधिकारियों को सभी निजि चिकित्सालयों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए कि कही उन्होंने अर्बोसन का कोई नया तरीका तो इजाद नही कर लिया है। इसलिए सभी अस्पतालों पर कड़ी नजर रखने के लिए औचक निरीक्षण करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के मामले में हरियाणा को स्पोर्टस हब माना जाता है। इसलिए सभी उपायुक्त इस मामले पर भी पूरा ध्यान दें। उन्होंने योजनाओं के प्रति लोगों को ओर अधिक जागरूक करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं, सक्षम, एनएसएस, एनसीसी और स्काउट एण्ड गाईड के छात्रों का सहयोग लेकर योजनाओं का ओर अधिक प्रचार-प्रसार करवाए जाने की बात कही तथा प्रदेश के प्रत्येक जिला सचिवालयों में हैल्प डेस्क सहायता केन्द्र शीघ्र बनवाए जाएं ताकि नागरिकों को सभी प्रकार की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके। 
उन्होंने कहा कि जीवन सभी का महत्वपूर्ण होता है और भारत में लाखों व्यक्तियों की प्रतिवर्ष मृत्यु सडक़ दुर्घटनाओं के कारण हो जाती है। इसलिए जहां सडक़ों पर घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस जैसी सुविधा दी जाए वहीं ड्राईविंग लाईसेंस बनाते वक्त भी योग्य व्यक्ति को ही ड्राईविंग लाईसेंस दिया जाए और ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के मामले में भ्रष्टाचार को पूर्णत्य बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोशल मीडिया पर आई शिकायतों का न केवल समय रहते निपटान करें बल्कि सोशल मीडिया पर उसका जवाब भी दें। इस अवसर पर उपायुक्त डा0 चन्द्रशेखर खरे ने बताया कि पानीपत जिला में हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है और सभी आवार पशुओं को पकड़वाकर गौ शालाओं में भेज दिया गया है। शेष आवारा घूमने वाले पशुओं को भी शीघ्र ही गौ शालाओं मं भेज दिया जाएगा। 
फोटो परिचय-1 से 7-लघु सचिवालय के विडियो कांफ्रेंस हाल में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों को चण्डीगढ से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता सम्बोधित करते हुए और बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त डा0 चन्द्रशेखर खरे।
पानीपत 23 जून। पोलियो एक ऐसी बिमारी है जो मनुष्य को जीवनभर के लिए विकलांग बना देती है। अनेक बार पोलियो के कारण बच्चे की मृत्यु भी हुई है लेकिन केन्द्र व प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के कारण हरियाणा पोलियो मुक्त प्रदेश बना गया है। भविष्य में पोलियो, मलेरिया, कुष्ट रोग नागरिकों को न होने पाए इसके लिए सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की है।  यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा0 संतलाल वर्मा ने बताया कि इन बिमारियों पर रोक लगाने के लिए 27 जून को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारियोंं को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बार मानसून समय से पहले आने की सम्भावना है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मानसून के दौरान किन-किन सावधानियों का पालन करना है। इसके लिए लोगों को और अधिक जागरूक करें। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...