मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने सरकार द्वारा गिनवाई जा रही उपलबिधयों पर उठाए राज्यसभा सांसद कुमारी शैल्जा ने स्वाल
यमुनानगर
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने सरकार द्वारा गिनवाई जा रही उपलबिधयों पर उठाए राज्यसभा सांसद कुमारी शैल्जा ने स्वाल कहा मोदी का मिशन स्वच्छ भारत यमुनानगर में दाखिल होते ही लगता है कचरा प्लांट के खराब होने के बाद नही कराया ठीक जबकि अवैध माइनिग को लेकर शैल्जा ने फिर हरियाणा सरकार पर ही स्वाल उठा दिए बात यही नही रूकी शैल्जा ने तो मंत्री नायब सैनीक े भतीजे के अपहरण और फिरौती के मामले में भी स्वाल उठा दिए और चुटकी लेते हुए कहा कि पहले विधायक पर हमला और बाद में भतीजे के अपहरण के रहस्य पर से सरकार को उठाना होगा पर्दा
एक एक तरफ यमुनानगर में सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा सरकार मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गिनवाने में लगी हुई थी और वही दूसरी तरफ राजयसभा सांसद कुमारी शैल्जा इस पूरे मामले में सरकार पर ही स्वाल उठा रही थी शैल्जा ने कहा कि मोदी का मिशन स्वच्छ भारत का सपना यमुनानगर के अंदर दाखिल होते ही पता लगता है कि यह सपना कितना पूरा है उनके द्वारा जिस कचरा प्लांट का शुभारंभ शैल्ज ने अपने हाथों से किया था उसके खराब होने के बाद आज तक उसे सही नही कराया गया जबकि शहर की गंदगी से यहा कई किलोमीटर तक गंदगी के ढेर लग गए है और ऐसे में मोदी का यह सपना कैसा सपना है तो वही उन्होंने सबका साथ सबका विकास के नारे पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस ने अपने समय में किए थे अब मोदी सरकार उन्ही पर काम कर रही है और अपना एक भी काम सरकार ने शुरू नही किया और ऐसे में चाहे बाईपास हो या फिर नेश्नल हाईवे मौजूदरा सरकार ने एक भी काम नया शुरू नही किया और ऐसे में शैल्जा सरकार को दस में से शुन्य नंबर दे रही है
दो शैल्जा का प्रहार यही नही थमा उन्होंने तो यमुना नहर के किनारो को पक्का करने को लेकर सरकार पर स्वाल उठाते हुए कहा कि मानूसन सिर पर है और अभी तक सरकार ने टे्रडर तक भी नही किए और ऐसे में यमुना हर साल न जाने कितने किसानों की जमीन को अपने में समा कर ले जाती है और किसान हर साल यमुना के किनारो को पक्का करने की बात कहती है आखिर सरकार द्वारा करोडो रू जो यमुना के किनारों को पक्का करने के लिए खर्च होते है वह कहा जाते है जबकि इसके बाद शैल्जा ने यमुना नहर से होने वाली अवैध माइनिग पर सरकार पर ही उंगली करते हुए कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह सब सरकार के इशारे पर ही और सरकार ही यमुना नहर से अवैध माइनिग करवा रही है इससे पहले भी शैल्जा यमुनानगर से ही भाजपा के एक बडे नेता पर अवैध माइनिग को लेकर स्वाल खडे कर चुकी है हालाकि प्रदेश की कानून व्यवस्था और मंत्री नायब सैनी के भतीजे के अपहरण को लेकर चुटकी ले रही है और उनका कहना है कि प्रदेश सरकार की पहले एमएलए पर जान लेवा हमला और बाद में मंत्री के भतीजे का अपहरण का मामला का क्या रहस्य है यह तो जग जाहिर है लेकिन सरकार को इससे पर्दा उठाना चाहिए
No comments:
Post a Comment