देश को कभी झूकने व बिकने नही देंगे : विधायक
घरौंडा : 3 जून
मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा ने कहा कि कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद व भटक रहे युवाओं के लिए पूर्णत कांग्रेस पार्टी दोषी है। कांग्रेस बहुमत पर विश्वास नही करती, यदि कांग्रेस बहुमत पर विश्वास करती तो देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल होते और जो हालात आज कश्मीर में है, वे नही होते।
देश को कभी झूकने व बिकने नही देंगे : विधायक
कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण पूरे जोश में नजर आए और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि देश को कभी झूकने व बिकने नही देंगे, उसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मोदी जी के पदचिन्हों पर चलने का ऐलान किया है और वे भी आज भी आज वायदा करते है कि घरौंडा क्षेत्र को कभी झूकने व बिकने नही देंगे और विकास के इस पहिये को दोगुनी रफ्तार से चलाएंगे। उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की कोई कमी नही आई है और न ही आगे आने दी जाएगी। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बीजेपी आज एक वटवृक्ष की तरह खडी है और कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे इस वट वृक्ष की शाखाओं को दूर दूर तक ले जाने का काम करें।
सर छोटूराम परियोजना से जुडऩे वाला पहला गांव होगा अराइपुरा-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव में विकास कार्यो को गति देने के लिए सर छोटूराम परियोजना लेकर आ रही है। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र में पांच गांव लिए जाएंगे और इस परियोजना में जुडऩे वाला पहला गांव अराइपुरा होगा।
फोटो केप्शन-गांव अराइपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पार्पित करते सीपीएस व विधायक
No comments:
Post a Comment