10000

Saturday, 3 June 2017

श्याम सिंह राणा -- कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद व भटक रहे युवाओं के लिए पूर्णत कांग्रेस पार्टी दोषी

 कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद व भटक रहे युवाओं के लिए पूर्णत कांग्रेस पार्टी दोषी
देश को कभी झूकने व बिकने नही देंगे : विधायक 

घरौंडा : 3 जून 
मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा ने कहा कि कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद व भटक रहे युवाओं के लिए पूर्णत कांग्रेस पार्टी दोषी है। कांग्रेस बहुमत पर विश्वास नही करती, यदि कांग्रेस बहुमत पर विश्वास करती तो देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल होते और जो हालात आज कश्मीर में है, वे नही होते। 
सीपीएस श्याम ङ्क्षसह राणा शनिवार को गांव अराइपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। यहां पहुंचनें पर सीपीएस श्याम सिंह राणा व हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सीपीएस व विधायक ने पंडित दीन दयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के बाद सीपीएस व विधायक ने पूरे गांव में पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया। सीपीएस ने कहा कि बीजेपी के स्थापना 11 लोगों ने की थी, लेकिन आज यह संख्या 11 करोड़ पर पहुंच गई है। जिसके बाद बीजेपी विश्व की नम्बर वन पार्टी बनी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पाटियों के 17 दल परिवारवाद की राजनीति भूल चुके है और वे देश के राष्ट्रपति को बनाने का सपना सजों रहे है, जबकि उन्होंने अपनी असलियत का पता है कि वे कितने पानी में है। 
देश को कभी झूकने व बिकने नही देंगे : विधायक 
कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण पूरे जोश में नजर आए और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि देश को कभी झूकने व बिकने नही देंगे, उसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मोदी जी के पदचिन्हों पर चलने का ऐलान किया है और वे भी आज भी आज वायदा करते है कि घरौंडा क्षेत्र को कभी झूकने व बिकने नही देंगे और विकास के इस पहिये को दोगुनी रफ्तार से चलाएंगे। उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की कोई कमी नही आई है और न ही आगे आने दी जाएगी। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बीजेपी आज एक वटवृक्ष की तरह खडी है और कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे इस वट वृक्ष की शाखाओं को दूर दूर तक ले जाने का काम करें। 
सर छोटूराम परियोजना से जुडऩे वाला पहला गांव होगा अराइपुरा-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव में विकास कार्यो को गति देने के लिए सर छोटूराम परियोजना लेकर आ रही है। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र में पांच गांव लिए जाएंगे और इस परियोजना में जुडऩे वाला पहला गांव अराइपुरा होगा। 
फोटो केप्शन-गांव अराइपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पार्पित करते सीपीएस व विधायक 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...