बीजेपी सरकार अपने वायदे को पुरा नही कर रही!
गाय ओर गरीब के मन की बात को लेकर आज जज्बे वाले युवा साथियो ने तिरन्गे झंडे उठाकर आज डी.सी. कार्यलय मे पहुंचे! वहां पहुंच कर सन्त गोपाल दास ने कहा कि राम-राज कहने वाली बीजेपी सरकार अपने वादे को पूरा नही कर रही!जैसे गुजरात मे गोचरण भुमि का बोर्ड लगा हुआ है!बीजेपी सरकार अपने वायदे को पुरा नही कर रही!आज अमीर आदमी अमीर होता जा रह है ओर गरीब आदमी गरीब होता जा रहा है!आज सडको पर सेकडो गाय कूडा-कर्कट खा रही है!बेसहारा गाय सडको पर घुम रही है!सरकार का इन की तरफ़ कोई ध्यान नही है! इस दोरान डीसी को ग्यापन सोपा गया!ओर कहा कि जल्द ही कार्रवाई की जाए!इस मोके पर कनाडा से आय गऊ भक्त डेविड युवा बोलेगा मंच के हरियाणा अध्यक्ष जेपी शेखपुरा घरोंडा अध्यक्ष शेरु विग, आत्मजीत मान,रोहित राणा मंच के सरक्षक योगेंद्र शर्मा अकुश कोशिक, विशाल सैनी ,हरीश मदान, साहिल गिरधर,सनी सचदेवा, प्रतीक धवन,पारस,आशु, आत्मप्रकाश,रजत चोधरी आदि मोजुद रहे!
No comments:
Post a Comment