घरौंडा :
> शुक्रवार की शाम भूतों वाली फाटक के नजदीक दर्जनभर
राजस्थानी गाय मालवा एक्सप्रैस ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा उस समय हुआ, जब सैंकड़ों राजस्थानी गायों का झुंड रेलवे लाइन के पास खेतों में चर रही था, जिससे कुछ गाये ट्रेक पर चढ़ गई और हादसे का शिकार हो गई। हादसे में सात गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, पशुचिकित्सक, गऊशाला समिति व गौभक्त मौके पर पहुंच गए। मृत गायों को जेसीबी की सहायता से लाइन के नीचे ही दफना दिया गया, जबकि घायल गऊओं को गऊशाला में ले जाकर उनका उपचार करवाया।
> शुक्रवार को भूतों वाली फाटक के पास हुए ट्रेन हाउस में सात गायों की मौके पर मौत हो गई व तीन गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई किलोमीटर तक गऊओं के शव पड़े मिले। सूचना के बाद पीसीआर-15 के इंचार्ज देवेंद्र त्यागी, पशु चिकित्सक डॉ. धर्मबीर सिंह, डॉ. राजू सिंह, गऊशाला के प्रधान राजिंद्र जैन, गऊ रक्षक समिति के प्रधान कालाराम व जीआरपी एसएचओ ब्रिजपाल मौके पर पहुंचें। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रेक से गऊओं के शवों को हटवाया। पशु चिकित्सकों ने घायल गऊओं को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद गऊओं को गऊशाला में भेज दिया गया। वहीं गऊशाला की ओर से मृत गऊओं को जेसीबी की सहायता से रेलवे लाइन के पास खाली जमीन में दफना दिया गया।
> जीआरपी एसएचओ बृज पाल सिंह ने बताया कि घरौंडा रेलवे ट्रेक पर गऊओं के मालवा एक्सप्रैस की चपेट में आने की सूचना मिली थी। गऊओं को ट्रेक से हटवाया जा रहा है। घायल गऊओं का उपचार करवाया जा रहा है। जांच जारी है।
>
> शुक्रवार की शाम भूतों वाली फाटक के नजदीक दर्जनभर
राजस्थानी गाय मालवा एक्सप्रैस ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा उस समय हुआ, जब सैंकड़ों राजस्थानी गायों का झुंड रेलवे लाइन के पास खेतों में चर रही था, जिससे कुछ गाये ट्रेक पर चढ़ गई और हादसे का शिकार हो गई। हादसे में सात गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, पशुचिकित्सक, गऊशाला समिति व गौभक्त मौके पर पहुंच गए। मृत गायों को जेसीबी की सहायता से लाइन के नीचे ही दफना दिया गया, जबकि घायल गऊओं को गऊशाला में ले जाकर उनका उपचार करवाया।
> शुक्रवार को भूतों वाली फाटक के पास हुए ट्रेन हाउस में सात गायों की मौके पर मौत हो गई व तीन गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई किलोमीटर तक गऊओं के शव पड़े मिले। सूचना के बाद पीसीआर-15 के इंचार्ज देवेंद्र त्यागी, पशु चिकित्सक डॉ. धर्मबीर सिंह, डॉ. राजू सिंह, गऊशाला के प्रधान राजिंद्र जैन, गऊ रक्षक समिति के प्रधान कालाराम व जीआरपी एसएचओ ब्रिजपाल मौके पर पहुंचें। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रेक से गऊओं के शवों को हटवाया। पशु चिकित्सकों ने घायल गऊओं को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद गऊओं को गऊशाला में भेज दिया गया। वहीं गऊशाला की ओर से मृत गऊओं को जेसीबी की सहायता से रेलवे लाइन के पास खाली जमीन में दफना दिया गया।
> जीआरपी एसएचओ बृज पाल सिंह ने बताया कि घरौंडा रेलवे ट्रेक पर गऊओं के मालवा एक्सप्रैस की चपेट में आने की सूचना मिली थी। गऊओं को ट्रेक से हटवाया जा रहा है। घायल गऊओं का उपचार करवाया जा रहा है। जांच जारी है।
>
No comments:
Post a Comment