घरौंडा :
गांव गुढा के नजदीक दो बाइक सवारों द्वारा एक ट्रक चालक से अवैध वसूली करने मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
गांव देवकली जिला जोनपुर(यू.पी.) निवासी शिवकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार को अपनी गाड़ी नं. एचआर-39 बी 4195 में बरसत खान से रेत भरवाकर हासीं के लिए जा रहा था। जब वह गांव गुढा से कुछ दूर आगे पहुंचा तो दो व्यक्ति बाईक नं. एचआर05एएन8399 सवार होकर आए और उसकी गाड़ी साइड में रूकवाकर उससे रेत की पर्ची व ड्राइवरी लाइसेंस मांगा और गाड़ी को मुनक थाने में ले चलने को कहा। जिसके बाद एक युवक उसकी गाड़ी में बैठ गया और दूसरा बाइक लेकर आगे-आगे चलने लगा। उसकी गाड़ी में बैठे युवक ने उससे 3 हजार रुपए की मांग की और पैसे न देने पर गाड़ी को थाना में बंद करने की धमकी दी। जब वह नही माना तो उन्होंने जबरदस्ती मुझसे 700 रुपए ले गए और कहने लगे कि यदि कोई रास्ते में उसको रोके तो उसके नम्बर पर बात करवा देना। जिसने मुझे अपना नम्बर भी दिया। ड्राइवर शिवकुमार ने बताया कि इस घटना के बाद उसने पूरे मामले की शिकायत अपने मालिक अशोक कुमार को बताई। ड्राइवर का कहना है कि यदि उक्त दोनों व्यक्तियों को पहचान लूंगा। ड्राइवर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
मुनक चौंकी इंचार्ज एस.आई. दलजीत सिंह ने बताया कि ड्राइवर शिव कुमार ने दो बाइक सवारों द्वारा दबाव बनाकर अवैध वसूली करने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment