मौजूदा सरकार किसानों व आम जन को बर्बाद करने पर तुली: थल
मौजूदा सरकार में युवा खा रहे हैं रोजगार के लिए धक्के
लाडवा,
हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव एवं कुरूक्षेत्र जिले युवा कांग्रेस के प्रभारी सरदार गुरप्रीत सिंह थल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों व आम जन को बर्बाद करने पर तुली हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज मौजूदा सरकार में युवा रोजगार के लिए धक्के खा रहे हैं और उनकी कोई भी सुनने वाला नहीं हैं।
गुरप्रीत सिंह थल लाडवा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में युवा कांग्रेस कुरूक्षेत्र के जिला पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय देश व प्रदेश में भाजपा सरकार में केवल जनता के साथ अनदेखी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग अपनी मंागो को मनवाने के लिए सड़को पर उतरा हुआ हैं। मौजूदा सरकार में किसान से लेकर कर्मचारी, व्यापारी व युवा वर्ग परेशानी झेलने में लगा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि अब मौजूदा सरकार असली चेहरा जनता के सामने लाने का समय आ गया हैं। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी मौजूदा सरकार द्वारा चुनाव से पहले जनता के साथ जो वायदे किये गए थे। उनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया गया। केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेेस राज के शुरू किये गए कार्यो पर अपने नाम के पत्थर आदि लगाकर सरकार झूठी वाहवाही लूटने में लगी हुई हैं। बैठक की अध्यक्षता जिला युवा अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चीमा ने की। उन्होंने कहा कि आज युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं और किसी को भी रोजगार नहीं मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक युवा व कार्यकर्ता का फर्ज बनता हैं कि वह लोगों के सामने काग्रेंस राज में करवाए गए विकास कार्यो का गुणगान कर मौजूदा सरकार की पोल खोलने का काम करे। इस अवसर पर प्रदेश सहसचिव सुरेन्द्र ऊपली, जिला उपप्रधान सिमरत बकाली, अमन सैनी, कर्ण चीमा, अजय काजल, दिनेश कश्यप, जयपाल भांगड़, सुभाष चंद लाठी धनौरा, संदीप, भगवंत सिंह विर्क, प्रिन्स, धर्मबीर, पंजाब सिंह, रोशन लाल, विकास, अमीर चंद, दिनेश कुमार, सोनी सैनी, सुनील, प्रदीप कुमार, नरेन्द्र छलौंदी सहित अनेक काग्रेंस कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment