सोसाइटी साढ़े पांच साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगती रही पैसा
घरौंडा: प्रशांत कौशिक
घरौंडा के रेलवे रोड पर खेड़े के पास पिछले कई महीनो से चल रही एक कथित सोसाइटी साढ़े पांच साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों से पैसा ठगती रही ढ्ढ और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी ढ्ढ जब लोगों का जमा पैसा वापस करने की बारी आई तो रातों रात अपना बोरिआ बिस्तर समेट कर भाग निकले ढ्ढ अब लोग अपना पैसा वापस पाने के लिए मारे मारे फिर रहे है । ऐसा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले गैब ग्राम्य नाम की कथित सोसाइटी ने घरौंडा के रेलवे रोड पर अपना कार्यालय खोल कर ये प्रचार किया की हमारी सोसाइटी साढ़े पांच साल में पैसा दोगुना कर रही है ढ्ढ जिसका हेड ऑफिस लखनऊ में बताया गया ढ्ढ जब लखनऊ का किसी डायरेक्टर का नंबर यहाँ मौजूद मैनेजर से माँगा जाता था तो वह रोहतक के एक कथित डायरेक्टर का नंबर ही देता था जो संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पता था ढ्ढ इस सोसाइटी ने घरौंडा व् पुरे हरियाणा में अपने एजेंट फैला रखे थे ढ्ढ जिनका काम लोंगो को थोड़े समय में दो गुना पैसा करने का लालच देना था और सोसाइटी से जोडऩा था ढ्ढ चर्चा यहाँ तक भी रही की ये सोसाइटी का कार्यालय खोलने के नाम पर युवाओं से पैसा भी ऐंठते थे और युवाओं को वह का मैनेजर तक बनाने का आश्वासन तक दे देते थे ढ्ढ आसपास के कई कर्मचारी भी इन्होने कार्यालय में रखे हुए थे ढ्ढ ताकि लोंगो का विश्वास बना रहे द्ब चर्चा रही की इन लोगों ने हरियाणा के कई गावों व् शहरो में कार्यालय खोल रखे हैं जहाँ आज भी काम चल रहा है । चर्चा है की घरौंडा व् आसपास के कई लोगों को लाखों का चुना लगा कर ये लोग रफूचककर हो गये हैं । जबकि चर्चा ये भी रही की ये सोसाइटी हरियाणा में अपना कार्यालय खोल ही नहीं सकती थी । और न ही सरकार की ऐसी कोई स्कीम है की थोड़े से समय में पैसा डबल किया जा सकता है।
चर्चा है की ये लोग एजेंटो के माध्यम से लोगों का फांसते थे और एजेंट अपने कमीशन के लालच में लोंगो के समक्ष इस सोसाइटी की बखूबियों का बखान करते थे द्ब चर्चा है की इन लोगो का एक गिरोह पुरे हरियाणा में सक्रिय है जो लोंगो को थोड़े समय में पैसा डबल करने का लालच देता है और जैसे ही पैसा वापस करने का समय आता है ये नो दो ग्यारह हो जाते है द्ब बताया जाता है की यहाँ पर मौजूद मैनेजर भी आसपास के किसी गांव का वासी है द्ब और लोग अब एजेंटो को ढूंढ़ते फिर रहे है जिनमे से कई तो भूमिगत हो चुके हैं । ऐसी चर्चा जोरों पर है
No comments:
Post a Comment