घरौंडा : प्रवीण कौशिक
घरौंडा विधायक एंव चेयरमेन हैफेड हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को गॉव डबरकी खुर्द, डबरकी पार, डबरकी कला, जम्मूखला व चुंडीपूर के बुथ नम्बर 10,11 व 12 पर महान राष्ट्रवादी नेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमर बलिदानी पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 64वां बलिदान दिवस मनाया। उनके बलिदान दिवस के अवसर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने सैंकड़ों पार्टी कार्यकताओं के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके उनको शत-शत नमन किया। विधायक ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके जीवन व त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि आज के दिन महान देश भक्त ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया था। एक देश मे दो निशान दो विधान के विरोध में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिल्ली से श्रीनगर के लिए कूच किया था। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक शिक्षाविद, चिन्तक, राजनेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। डा० मुखर्जी धर्म के आधार पर विभाजन के कटटर विरोधी थे। जम्मू कश्मीर की सीमा पर वहां की तत्कालीन सरकार ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया और बड़ी निर्दयता से श्रीनगर की जेल में ठुंस दिया, जहां रहस्यमयी ढंग से उनकी हत्या कर दी गई थी।
No comments:
Post a Comment