कैश वैन से लूटेरों ने लूटी रकम
टोल प्लाजा से एकत्रित की गई थी रकम
कैश वैन में मौजूद गनमैन को मारी गोली
गनमैन को दिल्ली के पुठखुर्द अस्पताल में भर्ती कराया
कैश वैन से लूटेरों ने लूटी रकम
सोनीपत।
कैश वैन में मौजूद गनमैन को मारी गोली
गनमैन को दिल्ली के पुठखुर्द अस्पताल में भर्ती कराया
कैश वैन से लूटेरों ने लूटी रकम
सोनीपत।
रविवार को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने टोल प्लाजा पर से एकत्रित गई रकम को कैश वैन में मौजूद गनमैन को गोली मारकर लूट लिया। लूटेरों ने कैश वैन से कितनी नकदी लूटी यह साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल लूट की रकम लाखों में बताई जा रही है। घटना सुबह सात बजे की है, जब आरोपी इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घायल गनमैन दिलबाग को दिल्ली के पूठखुर्द में स्थित महर्षि वाल्मीकि हास्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात हमलावरों पर लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा दिल्ली बार्डर पर बने टोल प्लाजा पर पैसे एकत्रित करने के लिए कैश वैन हर रोज पहुुंचती है। रविवार को ाी एमसीडी द्वारा लगाए गए टोल पर केजीटी ाूप कंपनी की और से कैश वैन पैसे लेने के लिए चली थी। जोकि वि िान्न टोल प्लाजा पर से पैसे एकत्रित करते हुए आ रहे थे। गाड़ी को जहां चालक मनोज चला रहा था, वहीं उसमें कैशियर अमित के साथ ही सुरक्षा के लिए पंजाब के गांव डेरा नानक जिला गुरदासपुर निवासी दिलबाग ाी मौजूद था। सुबह करीब पौने सात बजे तीनों अपनी गाड़ी लेकर झिंझौली में बने टोल प्लाजा से पैसे लिए और चालक ने गाड़ी को हरेवली वाली सड़क मोड़ लिया। इसी दौरान हथियारबंद बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने कैश छीनने की कोशिश की। ऐसे में गनमैन दिलबाग ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी, जिसका बचाव करते हुए दिलबाग ने गोली चलाई जिससे बदमाश अपना बचाव करने में कामयाब रहे ओर उन्होंने दिलबाग के पेट में गोली मार दी। कई गोलियां दागने के बाद बदमाश कैश से ारा बैग छीनने में कामयाब रहे और जाते समय घायल दिलबाग को ईंट ाी मारी।
खरखौदा थाना प्रभारी विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि टोल प्लाजा की कैश वैन को लूटने की वारदात हुई है। घायल सुरक्षा कर्मी की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
हरियाणा दिल्ली बार्डर पर बने टोल प्लाजा पर पैसे एकत्रित करने के लिए कैश वैन हर रोज पहुुंचती है। रविवार को ाी एमसीडी द्वारा लगाए गए टोल पर केजीटी ाूप कंपनी की और से कैश वैन पैसे लेने के लिए चली थी। जोकि वि िान्न टोल प्लाजा पर से पैसे एकत्रित करते हुए आ रहे थे। गाड़ी को जहां चालक मनोज चला रहा था, वहीं उसमें कैशियर अमित के साथ ही सुरक्षा के लिए पंजाब के गांव डेरा नानक जिला गुरदासपुर निवासी दिलबाग ाी मौजूद था। सुबह करीब पौने सात बजे तीनों अपनी गाड़ी लेकर झिंझौली में बने टोल प्लाजा से पैसे लिए और चालक ने गाड़ी को हरेवली वाली सड़क मोड़ लिया। इसी दौरान हथियारबंद बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने कैश छीनने की कोशिश की। ऐसे में गनमैन दिलबाग ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी, जिसका बचाव करते हुए दिलबाग ने गोली चलाई जिससे बदमाश अपना बचाव करने में कामयाब रहे ओर उन्होंने दिलबाग के पेट में गोली मार दी। कई गोलियां दागने के बाद बदमाश कैश से ारा बैग छीनने में कामयाब रहे और जाते समय घायल दिलबाग को ईंट ाी मारी।
खरखौदा थाना प्रभारी विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि टोल प्लाजा की कैश वैन को लूटने की वारदात हुई है। घायल सुरक्षा कर्मी की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
No comments:
Post a Comment