ग्राम पंचायत की माने तो लगभग 25 वर्षो के बाद पंचायती जमीन कब्जा मुक्त हुई है
अभी पंचायत की 32 एकड़ भूमि पर भी कुछ कब्जाधारियों का कब्जा
घरौंडा : 23 जून--प्रवीण कौशिक
गांव फुरलक में प्रशासन ने पंचायत की लगभग आठ एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कब्जाधारियों की ओर से किसी प्रकार का विरोध न होने के कारण कब्जा कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई। ग्राम पंचायत की माने तो लगभग 25 वर्षो के बाद पंचायती जमीन कब्जा मुक्त हुई है।
सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया
कि पिछले लगभग 25 वर्षो से पंचायत की आठ एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा हुआ था। जिसके कब्जा मुक्त करवाने के लिए कोर्ट में केस किया गया था। कोर्ट से केस जीतने के बाद प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए अपील की गई थी। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई कर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है और जमीन को कब्जा मुक्त होने के बाद ही पट्टे पर दे दिया गया है, ताकि भविष्य में कोई कब्जा न हो। वहीं सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि अभी पंचायत की 32 एकड़ भूमि पर भी कुछ कब्जाधारियों का कब्जा है, जिसको मुक्त करवाने का उद्देश्य रहेगा।
वहीं ड्यूटी मेजिस्ट्रेट/बीडीपीओ राजेश कुमार ने बताया
कि ग्राम पंचायत फुरलक की आठ एकड़ जमीन पर कब्जा किया हुआ था। माननीय कोर्ट ने प्रशासन को जमीन से कब्जा हटवाने के आदेश दिए थे। जिनकी पालना करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा हटवाया गया है। कब्जा कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई है।
No comments:
Post a Comment