10000

Friday, 23 June 2017

गांव फुरलक में प्रशासन ने पंचायत की लगभग आठ एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करवाया

 ग्राम पंचायत की माने तो लगभग 25 वर्षो के बाद पंचायती जमीन कब्जा मुक्त हुई है
 अभी पंचायत की 32 एकड़ भूमि पर भी कुछ कब्जाधारियों का कब्जा
घरौंडा : 23 जून--प्रवीण कौशिक 
गांव फुरलक में प्रशासन ने पंचायत की लगभग आठ एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कब्जाधारियों की ओर से किसी प्रकार का विरोध न होने के कारण कब्जा कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई। ग्राम पंचायत की माने तो लगभग 25 वर्षो के बाद पंचायती जमीन कब्जा मुक्त हुई है। 
शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांव फुरलक पहुंचें और पंचायत की लगभग आठ एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए कार्रवाई शुरू की। पंचायती जमीन पर कब्जाधारियों द्वारा बोई गई धान की पनीरी को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट के निर्देश पर टै्रैक्टर व कृषि उपकरण चलाकर नष्ट कर दिया गया और भूमि को कब्जाधारियों से मुक्त करवाया। प्रशासन की कार्रवाई की सूचना पर कब्जाधारी पक्ष भी मौके पर पहुंच गया। कब्जाधारियों की ओर से किसी प्रकार का कोई विरोध न होने से पंचायत ने शांति पूर्ण तरीके से जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि किसी प्रकार की प्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। कब्जा मुक्त होने के तुरंत बाद ही ग्राम पंचायत ने जमीन को बोली कर पट्टेदार को ठेके पर दे दिया, ताकि भविष्य में कोई कब्जा न हो सके। 
सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया 
कि पिछले लगभग 25 वर्षो से पंचायत की आठ एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा हुआ था। जिसके कब्जा मुक्त करवाने के लिए कोर्ट में केस किया गया था। कोर्ट से केस जीतने के बाद प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए अपील की गई थी। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई कर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है और जमीन को कब्जा मुक्त होने के बाद ही पट्टे पर दे दिया गया है, ताकि भविष्य में कोई कब्जा न हो। वहीं सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि अभी पंचायत की 32 एकड़ भूमि पर भी कुछ कब्जाधारियों का कब्जा है, जिसको मुक्त करवाने का उद्देश्य रहेगा।  
वहीं ड्यूटी मेजिस्ट्रेट/बीडीपीओ राजेश कुमार ने बताया 
कि ग्राम पंचायत फुरलक की आठ एकड़ जमीन पर कब्जा किया हुआ था। माननीय कोर्ट ने प्रशासन को जमीन से कब्जा हटवाने के आदेश दिए थे। जिनकी पालना करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा हटवाया गया है। कब्जा कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...