गांव बरास में भव्य परशुराम भवन का निर्माण करवाया जाएगा,
निसिंग 11 जून,
कार्यक्रम की अध्यक्षता रितेश शर्मा द्वारा की गई। जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक कबीरपंथी ने कहा कि सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है। समाज के किसी भी वर्ग के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। हर गांव हर शहर का विकास करवाया जा रहा है । इस मौके पर विधायक ने कहा कि गांव बरास में भव्य परशुराम भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए 11 लाख रूपय पहले दिया जाएंगे और उसके बाद भी अगर जो खर्च भवन निर्माण में आएगा उसे पूरा करवाया जाएगा।
विधायक ने कहा कि ब्रास गांव के साथ लगती सभी सडक़ों को चौड़ा कर 18 फुट बनवाया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। गांववासियों को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं आएगी। विधायक ने कहा कि निसिंग क्षेत्र के युवाओं के लिए जल्द एक बड़ा खेल स्टेडियम निसिंग और बस्तली गांव के बीच बनवाया जाएगा जिससे युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा और दूर नहीं जाना पड़ेगा। पुरानी सरकारों ने सदा इस क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है और भाजपा राज में सबके लिए एक समान विकास करवाया जा रहा है । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष महिपाल राणा, राजिंद्र भाम्भरी, सतनारायण, रविंद्र राणा, देवेंद्र राणा सरपंच गोंदर, विक्की प्रजापत, चंद्र मोहन शर्मा, रितेश शर्मा, राजकुमार राणा, मुकेश राणा, सियाराम, महेंद्र सरपंच, करमचंद, डिम्पल ब्रास, विनोद राणा, जसविंद्र दयानागर, राजेश शर्मा, संजय शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, डॉ शिशन, राजिंद्र अमूपुर, सुरेश अमूपुर, मेघराज व चाहत अरोड़ा आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment