10000

Monday, 12 June 2017

मोबाइल शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाया

मोबाइल शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाया
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
          गत रात रेलवे रोड स्थित एक मोबाइल शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के मोबाइल, नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
          दुकानदार लहरी सिंह का कहना है कि रविवार की शाम वह अपनी दुकान को बंद करके चला गया था, लेकिन जब सुबह दुकान खोली तो दुकान में ईधर उधर सामान बिखरा पड़ा था और दुकान में रखी लगभग तीन हजार रुपए की नकदी व लगभग 30 मोबाइल व अन्य सामान गायब था। जिनकी कीमत लगभग 2 से ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है। दुकानदार का कहना है कि दुकान की ऊपरी मंजिल का दरवाजा टुटा हुआ है। अनुमान है कि चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। जांच अधिकारी बीर सिंह ने बताया कि रेलवे रोड पर एक दुकान से नकदी व मोबाइल चोरी होने की शिकायत मिली थी। जांच जारी है।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...