मोबाइल शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाया
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
गत रात रेलवे रोड स्थित एक मोबाइल शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के मोबाइल, नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकानदार लहरी सिंह का कहना है कि रविवार की शाम वह अपनी दुकान को बंद करके चला गया था, लेकिन जब सुबह दुकान खोली तो दुकान में ईधर उधर सामान बिखरा पड़ा था और दुकान में रखी लगभग तीन हजार रुपए की नकदी व लगभग 30 मोबाइल व अन्य सामान गायब था। जिनकी कीमत लगभग 2 से ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है। दुकानदार का कहना है कि दुकान की ऊपरी मंजिल का दरवाजा टुटा हुआ है। अनुमान है कि चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। जांच अधिकारी बीर सिंह ने बताया कि रेलवे रोड पर एक दुकान से नकदी व मोबाइल चोरी होने की शिकायत मिली थी। जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment