10000

Sunday, 18 June 2017

विधायक ने कल्याण फार्म हाउस पर ढाई दर्जन गांव से सैंकडो ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याये सुनी

 समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया व बाकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। 
घरौंडा :प्रशान्त
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने आज अपने निवास कल्याण फार्म हाउस पर ढाई दर्जन गांव से  सैंकडो ग्रामीणों की विभिन्न  प्रकार की समस्याये सुनने के बाद ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया व बाकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। मंगलगढी व बल्हेडा से आये ग्रामीणों ने बरसत - गढीभरल यमुना के पूल को रिपेयर करने व मंगल गढी से बल्हेडा सडक को बनवाने, कैरवाली से आये ग्रामीणों ने नहर के नाले की सफाई, पीडब्लयुडी सडक के साथ नाले का निमार्ण, गुढा से आये लोगों ने बिजली की समस्या, अमरीतपूर कला से आये ग्रामीणों ने स्कूल को अपग्रेड कराने, मलिकपूर सरपंच ने गंाव में उचित तरीके से पानी की सप्लाई न होने, शमसान घाट का शैड व चारदीवारी, पार्क, स्कूल की ईमारत की रिपेयरिंग, घरौंडा से आये लोगों ने मैन रोड से ट्रास्र्फोमर शिफट करने व मैन बाजार गुरूद्ववारा वाली गली में नया ट्रास्र्फोमर लगवाने की मांग रखी जिस पर विधायक ने तुरंत विभागिय अधिकारियों को निर्देश दिये की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द जायजा लेकर उनको रिर्पाेट करे ताकि उनका समाधान किया जा सके?


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...