10000

Wednesday, 21 June 2017

नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्नचित रखने में सहायक है

योग शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्नचित रखने में सहायक है।
करनाल 21 जून
 नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्नचित रखने में सहायक है। योग के माध्यम से यह साबित किया जा चुका है कि कुछ रोगों को बिना दवाई लिए भी ठीक किया जा सकता है, बस जरूरत है तो अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की। ऐसा करके हम सुखी, समृद्ध और निरोगी जीवन जी सकते है।
विधायक बुधवार को तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योग साधकों के साथ योग करने उपरांत स्थानीय नई अनाज मंडी में  जिला प्रशासन ,आयुष विभाग व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित करनाल उपमंडल स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि योग साधकों को सम्बोधित कर रहे थे।   विधायक का जिला प्रशासन की ओर से आरटीए प्रद्युमन सिंह ने स्वागत किया।  योग साधकों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि योग हमें सम्पूर्णता से जीवन जीने की राह दिखाता है तथा तन और मन के विकारों को दूर करता है। हम योग को अपनाकर संतुलित जीवन का निर्वहन कर सकते है। नियमित योगाभ्यास से जीवन एवं मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है। इससे वात-कफ-पित का संतुलन कायम होता है तथा हमें अनेक प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है। योग के साथ-साथ हमें अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करते है।
  इस मौके पर पतंजिल के योगाचार्य केहर सिंह, दिनेश शर्मा और प्रीतम द्वारा  ताड़ासन,वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्धचक्रासन,त्रिकोणासन, दंडासन,भद्रासन,वज्रासन,अद्र्ध उष्ट्रासन,उष्ट्रासन,शशकासन,उत्तानमंडूकासन, वक्रासन,मक्रासन,भुजंगासन,शलभासन, सेतुबंध आसन,उत्तानपाद आसन,अर्धहलासन,पवन मुक्तासन,शवासन,कपालभाति,नाड़ी शोधन,शीतली प्राणायम,भ्रामरी प्राणायम तथा ध्यान लगवाया गया। योग साधकों को इन सभी आसनों से मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव अशोक सुखीजा ने शिरकत की और कहा कि योग देश की प्राचीन पद्धति है। इस पद्धति को अपनाकर मनुष्य अपने जीवन को सुखी बना सकता है। पंतजलि योग पीठ के माध्यम से प्रदेश में भी योग को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि प्रदेश का हर व्यक्ति योग अपनाकर स्वस्थ रहे। यदि व्यक्ति स्वस्थ रहेगा वह आत्मिक रूप से शांत होगा तो अधिक कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य प्रतिदिन एक घंटा योग करेगा तो वह 20 घंटे बिना किसी दिक्कत के ऊर्जावान बनकर काम कर सकता है परन्तु यदि वह योग को नहीं अपनाता तो उसकी कार्य करने की शैली में अंतर आता है। योग न केवल मनुष्य को शक्ति देता है बल्कि सदाचार जैसे गुणों को भी पैदा करता है।
इस अवसर पर नगरनिगम के ईओ धीरज कुमार, नायब तहसीलदार राज बख्श, आयुष मैडिकल ऑफिसर डा० राजबीर लांगयान और डा० नितिन रोहिला, डा० अमित पुंज, बीजेपी की जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, केहर सिंह चौपड़ा, राज सिंह, वेद आर्य, स्वदेश गौंसाई, अश्विनी मिश्रा, शशि काम्बोज, संतोष शर्मा, सुनीता नरवाल सहित भारी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...