10000

Thursday, 29 June 2017

तरावड़ी -भगवान दास कबीर पंथी ने वीरवार को गांव मोहड़ी में 85 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

 आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव मोहड़ी को उन्होंने गोद लिया था
तरावड़ी  29 जून, 
     नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीर पंथी ने वीरवार को गांव मोहड़ी में 85 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर गांव में जनसभा का आयोजन किया गया। गांव में पहुंचने पर विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । इन विकास कार्यों का निर्माण खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नीलोखेड़ी की देखरेख में करवाया जाएगा। 
इस मौके पर विधायक ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव मोहड़ी को उन्होंने गोद लिया था ,इस गांव में सरकार द्वारा एक करोड रुपए की विकास राशि खर्च की जाएगी। आज 85 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है ,जिसमें बीसी और एस सी चौपाल में हाल का निर्माण, गांव के दो शमशान घाटों में शेड का निर्माण और चार दिवारी , गांव की मुख्य फिरनी से श्मशान घाट तक का रास्ता और साथ ही पांच मुख्य गलियों का निर्माण शुरू हुआ।  विधायक ने बताया कि आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव में 1 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवायें जायेगें,जिनकी स्वीकृति सरकार द्वारा मिल गई है। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि हरियाणा में हर विधानसभा में आदर्श गांव का निर्माण करवाया जा रहा है और सरकार द्वारा विकास राशि दी जा रही है ,जब हरियाणा के गांव आदर्श होंगे तभी हरियाणा प्रगति करेगा और समृद्ध बनेगा। 
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेक सोच का ही नतीजा है कि आज सभी गांव तक एक समान विकास राशि पहुंच रही है,मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के सभी तक विकास को पहुंचाया जा रहा है,जिसके तहत मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी विधानसभाओं का दौरा कर करोड़ों की विकास राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा विजन 2030 प्रस्तुत किया गया है ,जिसमें मुख्य फोकस गांवों पर रखा गया है।  विधायक ने कहा कि तरावड़ी में जल्द ही कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है ,जिसके बनने से आस- पास के गांव और नीलोखेड़ी व तरावड़ी शहर के बच्चे शिक्षा ले सकेंगे जिससे उन्हें  करनाल या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा और सभी तरह की सुविधा उन्हें तरावड़ी में ही मिलेगी। 
इस मौके पर विधायक ने गांव की महिलाओं की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुन्हेरा सिंह, उपमंडल अभियंता लव कुमार, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मपाल, कष्ट निवारण समिति सदस्य देवेंद्र कामरा, नरेंद्र सिंह बीड माजरा, ब्लॉक चेयरमैन हुकुम सिंह, सरपंच अनिता देवी, कावंरभान, बल भूषण, जोगिंदर सिंह, राजपाल घोलपुरा, राम निवास , पुरन चंद, जसविंदर दयानागर, मुकेश सरपंच दयानागर, हन्नी मिश्रा , रकम सिंह कोयर आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...