एक जुलाई से 31 जुलाई तक निरन्तर अघतन के तहत पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में जोडने के लिए विषेष अभियान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक निरन्तर अघतन के तहत पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में जोडने के लिए विषेष अभियान चलाया जाएगा। इस बारे सभी राजनैतिक दलो व शिक्षा संस्थानों के अधिकारियो व पदाधिकारियो की मीटिंग शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में बुलाई गई।
बैठक में निर्वाचन तहसीलदार सुनील कुमार भौरिया ने जानकारी दी कि उक्त समय अनुसार बी0एल0ओ0 अपने-2 मतदान केन्द्र से सम्बन्धित क्षेत्रो मे जाकर वोट बनाएगे। उन्होने राजनैतिक दलो के प्रधान/सचिव से अनुरोध किया कि वे बी0एल0ए0 नियुक्त करे और उन्हे आदेश दें कि वह बी0एल0ओ का सहयोग करे व इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें । आगामी 9 जुलाई और 23 जुलाई को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमे बी0एल0ओज0 अपने मतदान केन्द्र पर प्रात: 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक उपस्थित होकर दावे तथा आपत्तियांॅ प्राप्त करेगें । इसके अतिरिक्त आगामी 13 जुलाई व 20 जुलाई को सभी शिक्षण संस्थानों में नोडल अधिकारी/कैम्पस अम्बेस्ट्रर द्वारा पात्र छात्रो से फार्म प्राप्त किये जाएगे ।
इस सभा में जिला मौलिक षिक्षा अधिकारी, प्रिसिंपल आई0टी0आई0, करनाल, प्रिसिपंल आरपीआईटी, प्रिसिपंल डी0ए0वी0 कालेज (बी0) करनाल व प्रिसिपंल डी0ए0वी0 कालेज (लडक़ी), निर्वाचन कार्यालय के सभी कानूनगो उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment