10000

Monday, 26 June 2017

युवा बोलेगा मंच कीं बैठक हुई


नीलम राणा अध्यक्ष नियुक्त
घरौंडा: प्रशांत  कौशिक
युवा बोलेगा मंच ने गावँ स्टोन्डी के मंदिर के प्रांगन में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जेपी शेखपुरा ने की। बैठक में नीलम राणा को सर्व सहमति से तीन गाँव (स्टोन्डी, बिजना, समालखा) का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस दौरान नीलम राणा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसे मै बखूभी निभाऊंगी और महिलाओं के हित के लिए कार्य करूंगी। इसी दौरान मंच के अध्यक्ष जेपी शेखपुरा ने बताया कि नीलम राणा को उसके किये गए कार्यों को देखते हुए तीन गाँव का अध्यक्ष बनाया गया है। इन्होंने समाज के कार्यो के लिए जेल तक भी काटी हुई है। और इसी तरह युवा बोलेगा मंच बहन-बेटियों को जगाने के लिए गांव दर गावँ पहुँच कर महिलाओ को प्रधान नियुक्त करेगा। इस मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित जयहिन्द, पारस अरोड़ा आत्मजीत मान, पुनम, सरिता, रिना, पिकी, सरोज व अन्य महिलाए भी मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...