10000

Saturday, 3 June 2017

सी. बी .एस.ई के 10 वी कक्षा के रिजल्ट में दि सैंचुरी स्कूल के विद्यार्थियों फहराया परचम

सी. बी .एस.ई  के 10 वी कक्षा के रिजल्ट में दि सैंचुरी स्कूल के विद्यार्थियों फहराया परचम
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सैंचुरी स्कुल के प्रिंसिपल डा. करुणा अरोड़ा ने बताया कि दसंवी कक्षा में 104  विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । जिसमे से  48 विद्यार्थियों ने 10 सी.जी.पी.ए., 40 विद्यार्थियों ने 9.8 से लेकर 9.0 सी.जी.पी.ए.,14 विद्यार्थियों ने 8.8 से लेकर 8.2 सी.जी.पी.ए. और 2 विद्यार्थियों ने 7.8 सी.जी.पी.ए प्राप्त किये।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री आदित्य बंसल एवं प्रिंसिपल डा. करुणा अरोड़ा ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एंव अध्यापको को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा  कि यह विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन एंव अभिभावकों के विद्यालय पर अटूट विश्वास का प्रतिफल है। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह एंव खुशी देखते ही बनती थी । उलेखनीय है कि दि सैंचुरी स्कुल के नतीजे  प्रतिवर्ष नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं । उन्होनें बताया कि इन विधार्थियों ने 10 सी.जी.पी.ए. ग्रेड प्राप्त किया। जिन पर स्कूल को गर्व है। 
अभिनव शर्मा, अभिषेक ताया, अजय, अलका, अमनदीप, अंकुश राणा, अनुज,आयुष राणा, दीपक, दीपांशु, हरकीरत  कौर, हितेश, जसजीत सिंह, कामना, कनिका रानी, कीर्ति, कोमल, कुनाल सिंह, मनसवी, मोहिनी, मोनेंदर सिंह, नाव सुविता, नेहा, पलक, पल्लवी आहूजा पंकज बंसल, प्राची, प्रांजल, प्रीती पुनिया, प्रीति सोनी, रेविन, रविन्द्र संधू, रोहित कुमार, साक्षी सिंह,, समीक्षा, सन्जना, सार्थक चुघ, सेजल, शालू सिंह, शीतल, सौरभ मान, सौरभ शर्मा, सौरव, तमन्ना राठी, तनु, तनु राठी, वर्णिका, युवराज।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...