बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में गंदगी का ढेर
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
केंद्र व प्रदेश सरकार लेागों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए
फेल करने में जुटे हुए है। जिसका ताजा उदाहरण हरियाणा आजीविका मिशन
घरौंडा कार्यालय में देखने को मिला है, जहां बीडीपीओ कार्यालय के सभागार
में गंदगी का ढेर दिखाई दिया और उसी गंदगी पर भिनभिना रही मक्खियों ने
गंदगी को ओर भी ज्यादा बढ़ा दिया।
गौरतलब है कि बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में हरियाणा आजीविका मिशन की ओर
से स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के लिए ई-एसएचजी पर दो दिवसीय सेमिनार
का आयोजन किया गया था। जिसमें डीएफएम, बीपीएम व स्वयं सहायता समूह की
लगभग 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। शुक्रवार को सेमिनार के समापन पर
दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भोजन करने के बाद स्वच्छता
दिया। जिससे मौके पर ही गंदगी का ढेर लग गया, लेकिन दो दिन बीत जाने के
बाद भी इस गंदगी को किसी ने भी उठाने की जहमत नही उठाई। जिससे पूरे
सभागार में मक्खियों के कारण गंदगी का आलम है।
सरकार पहले अपने प्रतिनिधियों को जागरूक करें-
बीडीपीओ कार्यालय में अपने कार्य के लिए पहुंचें नाजिम, प्रवीन कुमार,
सोनू, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार
स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटते नही थक रही है, लेकिन सरकार के
प्रतिनिधि ही स्वच्छता के महत्व को ही नही समझ पा रहे है, ऐसे में आम
जनता किस प्रकार स्वच्छता के प्रति जागरूक होगी। सरकार को चाहिए कि पहले
वह अपने प्रतिनिधियों को स्वच्छता का महत्व बताए, उसके बाद आम जन को।
लोगों का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने लोगों को स्वच्छता के
प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए तक खर्च कर
दिए है, इतना ही नही, बड़े-बड़े नेता और अधिकारी स्वयं साफ सफाई कर लोगों
को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते है, लेकिन सरकारी कार्यालय में इस
प्रकार की लापरवाही, स्वच्छता अभियान की जागरूकता पर सवालिया निशान खड़ा
करती है।
...तो क्या पत्तलों को साथ लेकर चले जाए : बीपीएम
बीडीपीओ सभागार में गंदगी का ढेर स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़ा करता है,
लेकिन हरियाणा आजीविका मिशन की ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कविता का
बेतुका-सा जवाब स्वच्छता अभियान की किरकरी कर रहा है। जब बीपीएम से पूछा
गया कि समूह के मे बरों ने खाना खाया, लेकिन पत्तलों को वहीं ढाल दिया,
तो बीपीएम का कहना था कि पत्तलों को यहां नही डालेंगे, तो क्या साथ लेकर
जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो सफाई कर्मचारी है वो कल छुट्टी पर था, और
आज भी छुट्टी पर है और कल रविवार की छुट्टी है। जब इस संबंध में बीडीपीओ
राजेश शर्मा से फोन पर स पर्क साधा गया तो उन्होंने फोन ही नही उठाया।
No comments:
Post a Comment