घरौंडा,: प्रशांत कौशिक
भारत विकास परिषद् शाखा घरौंडा द्वारा आज डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती के सुअवसर पर फिजियोथेरेपी सेण्टर पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम किया गया। सभी सदस्यों ने आदरणीय डॉ साहब की प्रतिमा पर श्रदा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर अध्य्क्ष ने अपने सम्बोधन में डॉ साहब श्री सूरज प्रकाश जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉ साहब असाधारण व्यक्तित्व थे ओर उनका योगदान समाज में अकथनीय ओर अवर्णिनीय है आज उनके बनाये हुए असूलों पर चलकर लाखो शाखायें काम कर रही है ईश्वर हमें भी इतनी शक्ति व ज्ञान दे जो हम समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह कर सके इस कार्येक्रम में शाखा अध्य्क्ष, सचिव राहुल गर्ग , वरुण गुप्ता, प्रांतीय संस्कृति मास प्रमुख धीरज भाटिया,देह दान,नेत्र दान प्रमुख विक्रांत राणा,पूर्व अध्य्क्ष पंडित अनिल शास्त्री कपिल गुप्ता प्रेस सचिव संजय सचदेवा ,कपिल धीमान ,सहसचिव अरुण धीमान,हितेश सेठी,पुरषोत्तम सेठी इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment