10000

Sunday, 18 June 2017

एटीएम में चोरी की कोशिश, चोर हुए फरार,तोड़ा एटीएम।

एटीएम में चोरी की कोशिश,  चोर हुए फरार,तोड़ा एटीएम।
घरौंडा :प्रशान्त
मिली जानकारी के अनुसार नई  अनाज मंडी रोड के सामने शनिवार रात को केनरा बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने पहले एटीएम को तोडा उसमे पैसे निकलने की कोशिश में वे  कामयाब न हो सके । टूटे एटीएम को छोडक़र भागने में कामयाब हो गए । पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बैंक के कर्मचारी के अनुसार शनिवार को एटीएम में पांच लाख रूपये डाले गए थे।  एटीएम पर किसी गार्ड की ड्यूटी नहीं होती। रात में चोरों ने एटीएम को तोडऩे की कोशिश की लेकिन जब उनसे वह नहीं टूटा तो वे उसे वहीं छोडकऱ फरार हो गए। 
- घरौंडा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...