मिलावटी माल तैयार करने वाले फैक्ट्री मालिकों में अफरा-तफरी
तारकोल में स्टोन पाउडर व काला तेल मिलाने के गौरखधंधे को अंजाम
घरौंडा,: प्रवीण कौशिक
सी.एम. लाईंग की अचानक छापेमारी से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। सी.एम. लाइंग ने कुटेल मार्ग व कोहंड-असंध मार्ग पर तारकोल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। लाइंग ने मौके से सैंकड़ों ड्रम नकली तारकोल, हजारों लीटर काला तेज व सैकड़ों कट्टे स्टोन पाउडर सहित फैक्ट्री में तीन कारिंदों को काबू किया है। सीएम लाइंग के खुलासों से स्थानीय पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए है। फिलहाल, सीएम लाइंग ने दोनों मामलों की कार्रवाई घथाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सौंप दी है।


मु यमंत्री के उडऩदस्तों की एकाएक कार्रवाई ने अवैध कारोबारियों के पसीने छुड़ाकर रख दिए है। ओवरलोड वाहनों से लेकर मिलावटी माल तैयार करने वाले फैक्ट्री मालिकों में अफरा-तफरी मची हुई है। मंगलवार की सुबह सीएम लाइंग टीम के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय ईकाई के प्रदीप यादव, मदनलाल, संदीप कुमार व टीम सदस्य आनंद कुमार, तरूण कुमार के साथ कुटेल रोड पर बनी तारकोल की फैक्ट्री में छापेमारी की। जहां से फैक्ट्री मालिकों द्वारा तारकोल में स्टोन पाउडर व काला तेल मिलाने के गौरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। फैक्ट्री से टीम ने 120 ड्रम तारकोल, 30 कट्टे स्टोन पाउडर, दो टेंकर व लगभग अढ़ाई हजार लीटर काला तेल पकड़ा है। साथ ही, टीम ने फैक्ट्री के दो कारिंदों नेपाल निवासी दुर्गेश व राजिंद्र को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरी ओर, कोहंड-असंध मार्ग पर बेगमपुर के नजदीक एक तारकोल फैक्ट्री में लगभग 600 कट्टे स्टोन पाउडर, 8 ड्रम तारकोल, एक टेंकर व लगभग 500 लीटर काले तेल के साथ कारिंदे राजू को हिरासत में लिया है। लाइंग टीम ने दोनों छापेमारी की सूचना संबंधित थाना क्षेत्र को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लाइंग टीम ने कुटेल फैक्ट्री को मधुबन पुलिस व बेगमपुर फैक्ट्री को मुनक पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
सीएम लाइंग टीम इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया
कि आज कुटेल व बेगमपुर के पास तारकोल फैक्ट्री में छापेमारी की है। दोनों फैक्ट्रियों से 128 ड्रम तारकोल, लगभग 630 कट्टे स्टोन पाउडर, तीन टैंकर, लगभग 3 हजार लीटर काले तेल सहित 3 कारिंदों नेपाल निवासी राजू, राजिंद्र व दुर्गेश को काबू किया है। दोनों मामलों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
वहीं, थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया
कि बेगमपुर के नजदीक तारकोल फैक्ट्री में सीएम लाइंग ने छापा मारा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment