छात्रों में इस सुविधा को लेकर भारी ख़ुशी
घरौंडा :प्रवीण कौशिक


आज हैफेड चेयरमैन एवं विधायक घरौंडा हरविंदर कल्याण ने राजकीय महाविधालय घरौण्डा में साइंस ब्लॉक का नारियल फोड़ कर उद्घाटन कर हलके के छात्रों को एक सौगात दी । ब्लॉक के छात्र छात्रों की साइंस की पढ़ाई करने के लिए करनाल या पानीपत के कॉलेजों में जाना पड़ता था जिससे उनका काफी समय तो बस अड्डे पर बसों की इंतजार में खऱाब हो जाता था। विधायक ने इस मोके पर पत्रकारों को बताया की कई वर्षों से घरौण्डा कॉलेज में साइंस की क्लास को लेकर छात्रों की मांग उठ रही थी । माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बात को स्वीकार करते हुए ये सुविधा भी घरौंडा के कॉलेज में प्रदान करवा दी है। अब क्षेत्र के साइंस की पढ़ाई में रूचि रखने वालो को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साइंस में रूचि रखने वाले छात्रों में इस सुविधा को लेकर भारी ख़ुशी पाई गई है ।, छात्र रमेश कुमार , सतीश, हरीश, तन्मय, सौरभ , सरिता ने इस को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी व् विधायक कल्याण जी का आभार प्रकट किया है और कहा है की आज छात्रों की काफी पुरानी मांग पूरी हो गई है । इस मौके पर एसडीएम घरौंडा , कॉलेज का स्टाफ ,सुरेंदर भोरिया, रविंदर त्यागी, गुलाब सिंह , सुदर्शन जुनेजा ,मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी, संजय त्यागी, रोहित भंडारी, जगदीश राणा, कविंदर राणा व् प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment