21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक
करनाल 12 जूृन पीएस ने कहा कि सभी जिलों में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में किसी तरह की कमी ना रहे,आयोजन को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगाएं। योग दिवस जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का खूब प्रचार-प्रसार करे ताकि सभी लोग बढ़चढकर इसमें भाग लें। पीएस ने कहा कि 21 जून के दिन जिले में और उपमंडल स्तर पर जो योग दिवस का कार्यक्रम होगा वहां पर पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की जाए, इसके अलावा टी-शर्ट का भी इंतजाम किया जाए, समारोह के दिन बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से हो। समारोह स्थल पर स्क्रीन का भी इंतजाम किया जाए और मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों की टीम हो। वीसी में जब करनाल की बारी आई तो पीएस ने डीसी मंदीप सिंह बराड़ से तैयारियों के बारे में पूछा तो डीसी ने बताया कि करनाल जिले में सभी तैयारियां निर्धारित कार्यक्रम के तहत चल रही है। पीएस ने डीसी की कार्यशैली की प्रंशसा करते हुए कहा कि डीसी करनाल ने कम शब्दों में अपनी तैयारियों का उल्लेख किया है जो कि प्रशंसनीय है।
स्थानीय लघु सचिवालय में वीसी समाप्त होने के बाद डीसी मंदीप सिह बराड़ ने उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। डीसी ने कर्ण स्टेडियम में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर होने वाले योग दिवस की तैयारियों के संदर्भ में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योग दिवस में पतंजलि योग समिति का पूर्ण सहयोग लिया जाए । सभी उपमंडल अधिकारी योग दिवस के लिए समाज सेवी संस्थाओं के साथ बैठक करें और बेहत्तर व्यवस्था की रूपरेखा इस तरह तैयार की जाए कि योग दिवस के अवसर पर करनाल की चमक देखते ही बनें। उन्होंने डीआईपीआरओ को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे योग दिवस के लिए पंचायती राज संस्थाओं को भी आमन्त्रित करके चुनिंदा की रिहर्सल करवाएं, आयुष विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे नोडल अधिकारियों के साथ मिलकर जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर योग दिवस से सम्बन्धित होर्डिंग्स ओर बैनर लगवाएं। डीसी ने कहा कि 19 जून को पायलट रिहर्सल होगी तथा 21 जून के दिन स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन बेहत्तर माईक व स्क्रीन की व्यवस्था और सभी मुलभूत सुविधाओं के साथ आयोजित होना चाहिए।
डीसी ने कहा कि जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस की फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी भी की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि योग दिवस से सम्बन्धित 20 जून को मैराथन आयोजित होगी। योग दिवस के दृष्टिगत 13 से 15 जून तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें बेहत्तर तालमेल की जरूरत है। योग दिवस की नोडल अधिकारी एडीसी डा० प्रियंका सोनी होंगी।
इस अवसर पर एसडीएम करनाल योगेश कुमार, एसडीएम इन्द्री मनीषा शर्मा, एसडीएम घरौंडा वर्षा खांगवाल, एसडीएम असंध अनुराग ढालिया, जिला आर्युवैदिक अधिकारी मोहितपाल गुप्ता,डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह,डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजबीर सिंह धीमान, पीओआईसीडीएस रजनी पसरीचा, एनसीसी करनाल से लखबीर सिंह और राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment